ब्लैक फंगस पर नियंत्रण को हरियाणा के सरकारी मेडिकल कॉलेजों में 20-20 बेड के वार्ड तैयार !

चंडीगढ़ : हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा कि सरकार ने ब्लैक फंगस पर नियंत्रण को लेकर राज्य के सभी सरकारी मेडिकल कॉलेजों में 20-20 बेड के वार्ड तैयार किए हैं। इनमें विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा ब्लैक फंगस के मरीजों का इलाज किया जाएगा।
श्री विज ने बताया कि प्रदेश के सभी जिला चिकित्सा अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि यदि उनके पास कोई भी ब्लैक फंगस का मरीज उपचार के लिए आता है तो उसे तुरंत समीप के सरकारी मेडिकल कॉलेज में रेफर कर दिया जाए। सरकारी मेडिकल कॉलेजों में ब्लैक फंगस के इलाज के लिए तमाम सुविधाएं और विशेषज्ञ डॉक्टर्स मौजूद हैं। अब तक प्रदेश में ब्लैक फंगस के 115 मामले सामने आए हैं । हरियाणा सरकार के पास ब्लैक फंगस की इलाज को लेकर पर्याप्त मात्रा में दवाइयां मौजूद हैं। जल्द ही केंद्र सरकार भी विदेशों से टीके का आयात कर रही है, जिनमे से भी हरियाणा को कुछ टीके मिलेंगे।