महामारी को रोकने के लिए महामृत्युंजय जाप व हवन का आयोजन !

मानेसर (संदीप यादव) : मानेसर गांव को पिछले काफी दिनों से कोरोना महामारी व अन्य दुर्घटनाओं के चलते काफी लोगो को जान गवानी पड़ी जिससे परेशान ग्रामीणों ने ब्राह्मणों से विचार विमर्श के बाद गांव में महामृत्युंजय जाप व हवन के आयोजन की शुरुआत की हैं। मानेसर के समस्त ग्रामीणों के सहयोग से मंगलवार से ब्राह्मणों ने जाप की शुरुआत की हैं जोकि करीबन सात दिनों तक चलेगा।
आचार्य जुगल पण्डित ने बताया कि इस आयोजन में एक लाख पच्चीस हजार बार महामृत्युंजय जाप किया जाएगा व प्रतिदिन हवन ओर शिवालय की पूजा की जाएगी। ब्राह्मणों ने बताया कि इस अनुष्ठान से महामारी दूर होगी व क्षेत्र में सुख शांति आएगी। कोरोना नियमों की पालना करते हुए इस आयोजन में मन्दिर परिसर में सिर्फ पुजारी व सिर्फ पांच जोड़े रहेंगे जोकि पूजा करेंगे इसके अतिरिक्त कोई भी व्यक्ति मन्दिर परिसर में नही आएगा और पुजारी भी सोशल डिस्टेंस का पालन करेंगे।
ग्रामीणों ने बताया कि पिछले एक महीने से गांव में प्रतिदिन मौत हो रही हैं चाहे वह कोरोना आपदा के चलते हो या किसी अन्य दुर्घटनाओं के चलते हो इसलिए इस महामृत्युंजय जाप ओर हवन का आयोजन किया गया हैं ताकि गांव का वातावरण शुद्ध हो जाए व सुख सम्रद्धि हो । यह आयोजन सात दिनों तक लगातार चलेगा।