रेवाड़ी में कोरोना हॉट-स्पॉट गांव : 35 गांवों में 9578 लोगों की स्क्रीनिंग, कोरोना के 5 केस !
रेवाड़ी : ग्रामीण क्षेत्र में कोरोना तेजी से फैला है। लंबी होती कोरोना की चेन को तोड़ने के लिए जिला प्रशासन ने सोमवार से स्वास्थ्य विभाग की टीमें मैदान में उतार दी। इन टीमों ने सबसे पहले कोरोना संक्रमितों की पहचान करने के लिए जिला के 35 हॉट स्पॉट गांवों से अभियान की शुरूआत की है। फील्ड टीमों ने गांवों में जाकर डोर टू डोर स्वास्थ्य जांच की और उनका स्वास्थ्य संबंधी डाटा एकत्रित किया। इन 35 गांवों के दौरान टीमों ने एक ही दिन में 9578 लोगों की स्क्रीनिंग की।
इसमें 153 लोगों को खांसी, बुखार और जुकाम की शिकायत मिली, जबकि रैपिड एंटीजन किट से टेस्ट में 5 लोग कोरोना पॉजिटिव भी मिले। इसके अलावा आरटी-पीसीआर 437 टेस्ट किए गए, जिनकी रिपोर्ट आनी बाकी है। बता दें कि इस काम के लिए फील्ड और हेडक्वार्टर टीमें बनाई गई हैं।
फील्ड टीम घर-घर जाकर जांच का कार्य कर रही है। अगर कोई व्यक्ति कोरोना संदिग्ध पाया जाता है तो उसे नजदीकी हेडक्वार्टर टीम के पास स्वास्थ्य जांच व उपचार के लिए भेजा जाएगा। 10 दिन में सभी गांवों में जांच का काम पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है।
सर्वे के दौरान ग्रामीणों का ऑक्सीजन लेवल भी चैक किया जा रहा है। इसके साथ-साथ अगर किसी व्यक्ति में कोविड के लक्षण पाए जाते हैं तो आइसोलेशन सेंटर में भेजा जाएगा। इसके लिए गांव जुड्डी, निमोठ, नाहड़, कंवाली, सीहा, डहीना, औलांत, बालावास अहीर, खरखड़ा, गुरावड़ा, कारौली, आसियाकी गौरावास, नंदरामपुरबास, रायपुर, जड़थल, जौनावास, मैलावास, मुमताजपुर, सहादतनगर, बोलनी, गुडियानी, कोसली, जैनाबाद, लिलोढ़, गोकलगढ़, जाटूसाना, भाड़ावास, लुहाना, बव्वा, भाकली, कतोपुरी, झाल, गिंदोखर व टींट में आइसोलेशन सेंटर बनाए गए हैं।
डिप्टी सीएमओ डॉ विजय प्रकाश ने बताया कि ग्रामीण स्तर पर फील्ड में सर्वे करने वाली टीम के सदस्यों में आशा वर्कर, आंगनबाड़ी वर्कर, अध्यापक, ग्राम सचिव तथा एंटीजन टेस्टिंग सैंपल लेने वाला सदस्य शामिल किया गया है। फील्ड टीमों द्वारा हॉट स्पॉट गांवों में घर-घर जाकर ग्रामीणों को कोरोना से बचाव के नियमों की पालना की जानकारी दी जा रही है तथा उनका ऑक्सीजन लेवल भी चैक किया जा रहा है। सर्वे के दौरान यदि किसी व्यक्ति में सिर दर्द, बुखार, सूखी खांसी आदि लक्षण पाए जाते हैं तो उन्हें होम आइसोलेशन में रहने और चिकित्सक के परामर्श अनुसार दवा लेने की सलाह भी दी जाती है।
डीसी यशेन्द्र सिंह ने बताया कि गांव स्तर पर गठित इन फील्ड टीमों ने गांवों में घर-घर जाकर जांच का कार्य शुरु किया है। ग्रामीणों व उनके परिवार के सभी सदस्यों के बारे में जानकारी प्राप्त की जा रही है। सर्वे टीम ग्रामीणों को कोविड नियमों के बारे में जागरूक भी करेगी।
