दिल्ली लॉकडाउन : मेट्रो बंद होने के बाद बढ़ा कैब और ऑटो का किराया !
नई दिल्ली : दिल्ली में सोमवार से तीसरी बार बढ़ाए गए लॉकडाउन में पाबंदियां भी बढ़ा दी गई हैं। मेट्रो बंद होने से आपात ड्यूटी जैसे स्वास्थ्य, पुलिस सेवा आदि में जुड़े लोगों को निजी वाहन का सहारा लेना पड़ा। अन्य किसी काम से निकले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा, क्योंकि लॉकडाउन के कारण कैब और ऑटो की संख्या कम है। ऐसे में व्यस्त घंटों में कई रूट पर कैब का किराया सामान्य दिनों के मुकाबले बढ़ा हुआ मिला। वहीं लोग सामाजिक दूरी के नियम ताक पर रखकर ऑटो में सफर करते दिखाई पड़े।
दिल्ली मेट्रो के बंद होने की वजह से रवि को अपनी पत्नी को उसके कार्यालय में खुद छोड़कर आना पड़ा। वापसी आने के दौरान पुलिस ने उन्हें चेतावनी देकर छोड़ा। मेट्रो के बंद का असर यात्रियों की जेब पर दिखने लगा है। एप आधारित कैब के साथ ही ऑटो चालकों ने भी किराया बढ़ा दिया है। वहीं बस में संक्रमण के डर से लोग जाने से बच रहे हैं। आनंद विहार बस टर्मिनल से कनॉट प्लेस जाने के लिए पहले व्यस्त घंटों में 160-180 तक में कैब मिल जाती थी, वहीं किराया अब 200 के ऊपर है। यही नहीं, दोपहर तीन बजे नॉन पीक आवर में भी 199 रुपये में कैब बुक हो रही है। टैक्सी प्रीपेड बूथ के पास खड़े ऑटो चालकों ने भी अपना रेट बढ़ा दिया है। एक ऑटो चालक सीताराम ने कहा कि बहुत दिन बाद सवारियां अब आसानी से मिल रही हैं। उन्होंने कहा कि मेट्रो बंद होने से हमें यात्री मिलने शुरू हो गए हैं। वह मानते है कि कमाई का मौका मिला है तो ऑटो चालक 10-20 रुपये फालतू भी ले रहे हैं। बताते चले कि आनंद विहार टर्मिनल सार्वजनिक परिवहन का हब है। यहां से मेट्रो की पिंक और ब्लू लाइन गुजरती है।
