तीस साल के इंतजार के बाद घर आई लक्ष्मी, कुआं पूजन कर परिवार ने मनाई खुशियां !
फर्रुखनगर (नरेश शर्मा) : गांव डाबोदा में 62 वर्षीय वृद्ध किसान ईश्व सिंह के पुत्र राहुल यादव व पुत्र वधु रजनी के घर तीस साल के लम्बे अंतराल के बाद जन्मी नवजात बेटी भव्या राव के जन्म पर कुआं पूजन, दसोटन, छुछक भजन एवं रागनी कम्पीटीशन का आयोजन करके सभी रस्मों को विधिवत रुप से निभाया गया। जिसमें राजनीतिक, समाजिक, प्रशासनिक अधिकारियों , अंर्तराष्ट्रीय पहलवान, अधिवक्ताओं आदि ने हिस्सा लेकर बेटी को उज्जवल भविष्य का आर्शिवाद दिया।
जिला परिषद के उप प्रमुख संजीव राव, पूर्व संयुक्त आयुक्त धनराज यादव, पूर्व जिला आबाकारी अधिकारी धर्म मित्र , अंर्तराष्ट्रीय पहलवान एवं कॉमनवैल्थ पदक विजेता परमजीत यादव, महाश्य खुखीराम मेमोरियल ट्रस्ट के चेयरमैन राव इंद्रजीत सिंह, प्रधान लक्ष्मण यादव आदि ने कहा कि अब समाज में लोग कन्या जन्म को वरदान मानने लगे हैं, यह एक जागरूक समाज की पहचान है। बेटियां कायनात की खुबसूरत कृति है जिसे घर आंगन चहक उठता है। बेटियों को समानता का अधिकार मिलने से लिंगानुपात में भी समानता आई है। जो बेटों की चाहत रखकर बेटियों को गर्भ में ही मरवा देते थे उन लोगों के लिए एक आईना है। उन्होंने बताया कि बेटियों ने अपनी काबलियत से यह साबित कर दिया है कि वह आज किसी भी क्षेत्र में लड़कों से पीछे नहीं है।
ईश्वर सिंह यादव के घर 30 वर्ष बाद बेटा राहुल व पुत्र वधु रजनी की शादी के पांच साल बाद पहली संतान के रुप में 26 फरवरी 2021 को जन्मी बेटी भव्या के जन्म लेने से भारी उत्साह है। दादी कांता देवी फूली नहीं समा रही है। उनका कहना है कि उनके घर में लक्ष्मी का जन्म हुआ है। पहले बेटी के जन्म लेने से परिवार में मातम सा छा जाता था। जिसके चलते देश में लाखों बेटियों को गर्भ में हत्या करा दी जाती थी। सरकार द्वारा बेटियों के सम्मान में चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं और जागरुकता अभियान का प्रतिफल है कि अब बेटियों के जन्म पर बेटों की भांति ही खुशिया मनाई जाती है। यह किसी वरदान से कम नहीं है।
इस मौके पर नवजात कन्या की दादी कांता देवी, दादा ईश्वर सिंह, नीशा यादव, बब्ली देवी, पटौदी बार एसोशिएसन के पूर्व अध्यक्ष अधिवक्ता संदीप यादव, रिटायर्ड जेलर युधिष्टर यादव, ईटीओ विक्रांत यादव रेंवाडी, अधिवक्ता ब्रह्म मित्र, अधिवक्ता सुरजीत सिंह, जेजेपी नेता विरेश हंस, पूर्व इंस्पैक्टर देविंद्र यादव, नवीन कुमार, मोनू, विकास आदि मौजूद थे।