हटेगा कब तय नहीं पर एक अप्रैल से महंगा हो सकता है टोल प्लाजा !

गुरुग्राम : दिल्ली-जयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित खेड़की दौला टोल प्लाजा से गुजरना एक अप्रैल से महंगा हो सकता है। टोल प्लाजा से गुजरने वाले वाहन चालकों को एक अप्रैल से अपनी जेब और अधिक ढीली करनी पड़ सकती है। टोल प्लाजा का संचालन कर रही कंसेश्नर कंपनी मिलेनियम सिटी एक्सप्रेसवे प्राइवेट लिमिटेड ने टोल टैक्स में बढ़ोतरी करने की तैयारी कर ली है। इसके लिए भातरीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) को प्रस्ताव भी भेज दिया गया है। एनएचएआई की ओर से प्रस्तावित दरों पर मंथन किया जा रहा है। हालांकि अभी एनएचएआई ने इस प्रस्ताव को मंजूरी नहीं दी है। यदि इसे मंजूरी मिल जाती है, तो वाहन चालकों को एक अप्रैल से पहले के मुकाबले टोल टैक्स पर पांच रुपये का अतिरिक्त भुगतान करना होगा। ये नई दरें प्रति ट्रिप के अलावा मासिक पास पर भी लागू होंगी।
खेड़की दौला टोल प्लाजा से गुजरने वाली निजी गाड़ियों को अभी एक तरफा 65 रुपये का टोल टैक्स चुकाना पड़ता है। नई दरें लागू होने पर एक अप्रैल से इन्हें एक तरफ के 70 रुपये चुकाने पड़ सकते हैं। हल्के वाणिज्य वाहनों (एलसीवी) से टोल प्लाजा पर अभी एक चक्कर का 100 रुपये टोल टैक्स वसूला जाता है। प्रस्ताव में इन वाहनों से लिए जाने वाले टोल टैक्स में वृद्धि करने का प्लान नहीं है। हालांकि भारी वाहनों से लिए जाने वाले टोल टैक्स को बढ़ाने का प्रस्ताव पत्र में शामिल किया गया है। अभी दो एक्सल बस व ट्रक के अलावा मल्टी एक्सल वाहनों से एक तरफ का 200 रुपये टोल टैक्स कंपनी की ओर से वसूला जाता है। नई दरें लागू होने के बाद भारी वाहन चलवाने वाले ट्रांसपोर्टरों पर भी अतिरिक्त बोझ पड़ सकता है।