ओएलएक्स पर मोटर साईकिल खरीदना पड़ा भारी, लग गई चपत !
पटौदी (नरेश शर्मा) : खंड के गांव खोड़ में ओएलएक्स पर मोटर साईकिल खरीदना एक युवक को भारी पड़ गया। आरोप है कि पैसे देने के बाद भी उसे न ही तो मोटर साइकिल मिली और न ही मोटर साईकिल बेचने वाले का पता ही। ऐसे में अब हार थक उसने पुलिस में रपट दर्ज कराई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस में अपनी शिकातय में रसबीर पुत्र लाल चंद निवासी खोड ने कहा है कि उसने ओएलएक्स कम्पनी के माध्यम से अमित कुमार से बात हुई जिसने मुझे सबूत के तौर पर अपना आर्मी का कैन्टीन कार्ड, आधार कार्ड, भेजा तथा मुझ से भी आधार कार्ड व पैन कार्ड का विवरण के साथ 27,000 रूपये भेजने के लिये कहा। मैंने अपने एक रिश्तेदार पवन कुमार पुत्र औम प्रकाश निवासी गांव नूना माजरा के माध्यम से बैंक खाते से फोन-पे के माध्यम से उसके पास पैसा भेज दिया। उसके बाद फिर उस व्यक्ति ने मुझे 2700 रूपये भेजने के लिये कहा जो मैंने नहीं भेजे। मैंने मोटर साईकिल की डिलीवरी कब प्राप्त होगी के बारे मे उससे पूछना चाहा तो उसका मोबाइल स्विच ऑफ कर लिया। पुलिस ने बैंक खाते की डिटेल के अनुसार आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।