सड़क के बीच में लगे बिजली के पोल बन रहे सड़क दुर्घटना का सबब !

फर्रुखनगर (नरेश शर्मा) : फर्रुखनगर खंड के गांव जमालपुर से ताजनगर सीमा क्षेत्र तक सरकार की योजना के तहत सड़क का चौडीकरण का कार्य किया गया है। लेकिन विभागीय अधिकारियों के बीच सही तालमेल नहीं होने के कारण सड़क के बीच में लगे बिजली के पोल सड़क दुर्घटना को अंजाम दे रहे है। बिजली विभाग के अधिकारियों को बार बार शिकायतों के बाद भी सड़क के बीच से करीब दो दर्जन बिजली के पोलों को हटाया नहीं जा रहा है। शायद बिजली विभाग के अधिकारी किसी बडी दुर्घटना का इंतजार कर रहे है।
जिला पार्षद राव विजय पाल संटी, सुनील नेता जी ख्वासपुर, मनोहर लाल ताजनगर, अजय यादव, मनिंद्र सिंह जोनियावास, डा. अर्जुन सिंह, अभिषेक आदि का कहना है कि सरकार द्वारा स्थानीय लोगों की मांग पर जमालपुर चौक से गांव ताजनगर तक सड़क के चौडीकरण का कार्य किया गया है। लोक निर्माण विभाग द्वारा सड़क के बीच में डिवाईडर लगा दिए है। जिसके कारण दोनों सईडों में सड़क निर्माण से पूर्व बिजली विभाग द्वारा लगाए गए बिजली के पोल सड़क के बीच में आ गए है। कई बिजली के पोल वाहनों की टक्कर से टूट कर गिर भी चुके है। बिजली की मोटी केबल सड़क पर लटकी हुई है। बिजली विभाग के अधिकारियों को सड़क निर्माण से पहले पोल हटाने के लिए भी कहा गया। लेकिन सड़क निर्माण पूर्ण होने के बाद भी बिजली विभाग के अधिकारियों के कानों पर जूं नहीं रेंग रही है।
उन्होंने बताया कि बिजली के पोल सड़क के बीच में होनें के कारण आये दिन जाम तो लगता ही है साथ में दुर्घटना भी घटित हो रही है। उन्होंने बताया कि बिजली विभाग के इस ढुलमुल रवैय के खिलाफ क्षेत्रवासी मुख्यमंत्री, विधायक को शिकायत करेंगे।