किसान व श्रम कानूनों की प्रतियां जलाकर प्रकट किया रोष !

गुरुग्राम : कृषि व श्रमिक कानूनों को लेकर आंदोलन चल रहे हैं। इन कानूनों को निरस्त करने के लिए बुधवार की सायं बड़ी संख्या में श्रमिक व किसान राजीव चौक के निकट एकत्रित हुए और उन्होंने तीनों कृषि व श्रम कानूनों की प्रतियां जलाकर अपना रोष प्रकट किया।
रोष प्रदर्शन में शामिल किसान, मजदूर केंद्र सरकार के खिलाफ जबरदस्त नारेबाजी करते दिखाई दिए। विभिन्न औद्योगिक प्रतिष्ठानों के श्रमिक बड़ी संख्या में शामिल हुए। वरिष्ठ श्रमिक नेता कामरेड सतबीर सिंह, अनिल पंवार, जसपाल राणा, राजकुमार, श्रवण सिंह, अजय कुमार, ऊषा सरोहा, बजीर सिंह आदि ने इन कानूनों का विरोध करते हुए कहा कि केंद्र सरकार पूंजीपतियों के हितों का ध्यान रखकर ही ये कानून बना रही है। इनसे पूंजीपतियों का ही भला होगा।