फर्जीवाड़ा : मुख्यमंत्री उड़नदस्ता गुरुग्राम ने किया फर्जी मोबाइल सिम बेचने वाले का पर्दाफाश

गुरुग्राम: मुख्यमंत्री उड़नदस्ता गुरुग्राम ने गांव कन्हई मार्केट सेक्टर 44 मे बिना कोई कागजात लिये एयरटेल, जिओ व अन्य कंपनियों के सिम बेचने वाले व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। आरोपी बिना कागजात के एयरटेल, जिओ व अन्य कंपनियो की सिम ज्यादा पैसे लेकर इस फर्जीवाडे को अंजाम देता था।
जांच अधिकारी सब इंस्पेक्टर सज्जन सिंह ने बताया कि आरोपी द्वारा इस फर्जीवाडे में प्रयोग किए जा रहे कुछ फोटो, कुछ आधारकार्ड , सिमो की एन्ट्री की जाने वाला रजिस्टर, मोबाईल फोन जिसके द्वारा प्रीपेड सिमो को एकटीवेट किया जा रहा था जिनको बरामद किया गया है।
इंदरजीत यादव, डीएसपी, मुख्यमंत्री उड़न दस्ता गुरुग्राम की देखरेख में फर्जी सिम बेचने वाले को पकड़ा है। टीम को अपने विश्वनीय सुत्रो के माध्यम से एक सुचना मिली कि विजय कुमार मंडल पुत्र सियाराम मंडल वासी गांव लक्ष्मीपुर थाना त्रिवेणीगंज जिला सुपौल बिहार पिन कोड- 852218 हाल किरायेदार गाव कन्हई काॅलोनी जिला गुरूग्राम के द्वारा गांव कन्हई सैक्टर 44 गुरूग्राम मे मिथिला कम्युनिकेशन के नाम से पिछले चार साल से दुकान खोली हुई है। जो बिना कागजात लिये ज्यादा पैसे लेकर एयरटेल ,जिओ व अन्य कंपनियो के सिम बेचता है।
इस सुचना पर मुख्यमंत्री उडनदस्ता की टीम ने तत्परता से कानुन की सभी औपचारिकताओं को पुरा करते हुए एक रेडिंग टीम गठित की व रेडिंग टीम के सभी सदस्यो को सुचना के बारे मे विस्तारपूर्वक समझाया व बतलाया गया। टीम द्वारा उक्त स्थान पर हाजिर मालिक/संचालक का नाम पूछा तो उन्होनें अपना नाम व पता विजय कुमार मंडल पुत्र सियाराम मंडल वासी गांव लक्ष्मीपुर थाना त्रिवेणीगंज जिला सुपौल बिहार पिन कोड- 852218 हाल पता किरायेदार गाव कन्हई काॅलोनी जिला गुरूग्राम बताया|
उपरोक्त आरोपी द्वारा मिथिला कम्युनिकेशन के नाम से पिछली चार साल से दुकान खोली हुई थी। जो बिना कागजात लिये ज्यादा पैसे लेकर एयरटेल ,जिओ व अन्य कंपनियो के सिम बेच रहा था। जिसको मौके से बिना कागजात के एयरटेल की सिम बेचते हुए गिरफतार किया गया।
बता दे कि पहले भी मुख्यमंत्री उडनदस्ता के द्वारा दिनांक 22.10.2020 को थाना सै0 17/18 गुरूग्राम मे कागजात में धोखाधडी करके 7 लोगों की आई0डी0 पर 102 एयरटेल मोबाईल के नये कैनेक्शन जारी करने बारे दर्ज रजि0 किया गया।