पूर्व विधायक सरोज मोर को कोरोना, मेदांता अस्पताल में भर्ती
गुरुग्राम : जिला हिसार के नारनौंद क्षेत्र से इनेलो की पूर्व विधायक सरोज मोर को कोरोना संक्रमित होने के कारण मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्हें बृहस्पतिवार देर रात भर्ती कराया गया। हालत गंभीर होने के चलते पूर्व विधायक को वेंटिलेटर पर रखा गया है। उन्हें सांस लेने में परेशानी हो रही थी जिसके बाद उन्हें यहां लाया गया। डॉक्टरों का कहना है कि अभी मरीज के स्वास्थ्य के संबंध में कुछ कहना जल्दबाजी होगी। दो-तीन दिन इलाज के बाद स्थिति में सुधार होने की संभावना है।