फरीदाबाद पुलिस ने पकडे छह डकैत
-एक देसी कट्टा, तीन लोहा सरिया, दो डंडा सहित एक स्विफ्ट डिजायर कार बरामद
फरीदाबाद: शहर में डकैती जैसी घटना को अंजाम देने की कोशिश करने वाले अपराधियों के हौसलों को पस्त करते हुए क्राइम ब्रांच बदरपुर बॉर्डर प्रभारी सेठी मलिक और उनकी टीम ने 6 आरोपियों को दबोचने में कामयाबी हासिल की है।
आरोपियों की पहचान गजेन्द्र पुत्र किशन निवासी बजरंग गढ़ रोड हड्डीमील मध्य प्रदेश, चाँद उर्फ़ आलोक पुत्र आकाश निवासी बिल्ला खेड़ी थाना धरनावदा जिला गुना मध्य प्रदेश, मिथुन पुत्र Lt माखन गांव बिल्ला खेड़ी थाना धरनावदा जिला गुना मध्य प्रदेश, आशीष पुत्र भंवर सिंह निवासी गांव ओरनदी थाना पिपराई जिला अशोक नगर मध्य प्रदेश, रामेश्वर पुत्र रुस्तम निवासी बिल्ला खेड़ी थाना धरनावदा जिला गुना मध्य प्रदेश व् संजय मोदी पुत्र Lt बाबू राम मोदी निवासी किरायेदार म. न. H-1, 201 1st फ्लोर जहांगीरपुरी दिल्ली के तौर पर हुई है । पूछताछ पर आरोपीयान ने बतलाया कि वह पहले भी चोरी के केस में जेल जा चुके है।
सहायक पुलिस आयुक्त अपराध श्री अनिल यादव ने बताया कि आरोपी गजेन्द्र पहले भी चोरी के केस में व आरोपी संजय मोदी NDPS के मुकदमा में जेल जा चूका हैं। आरोपियों से वारदात में प्रयोग एक देशी कट्टा, 3 सरिया लोहा व 2 डंडा व प्रयोगशुदा कार SWIFT DZIRE बरामद की गई है। आरोपी पुलिस रिमांड पर है