गुरुग्राम जिला में 16 जनवरी को लगेगी कोरोना वैक्सीन !

गुरुग्राम : गुरुग्राम जिला में 16 जनवरी को कोरोना वैक्सीन लगाने का कार्य किया जाएगा। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी 16 जनवरी को वीडियों कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कोरोना वैक्सीन लगाने के अभियान की शुरूआत करेंगें। गुरूग्राम में यह कार्यक्रम वजीराबाद के राजकीय प्राथमिक विद्यालय में बनाए गए केंद्र में आयोजित किया जाएगा। इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री अग्रिम पंक्ति के कोरोना योद्धाओं के साथ वीडियों कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से रूबरू होंगे।
वैक्सीनेशन कार्य को लेकर आज सिविल सर्जन डा. विरेंद्र यादव ने स्थानीय लोक निर्माण विश्रामगृह में निजी अस्पतालों तथा यूपीएचसी व सीएचसी केंद्र के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की। उन्होंने बताया कि सरकार के निर्देशानुसार पहले स्वास्थ्यकर्मियों को वैक्सीन लगाई जाएगी। इसके लिए निजी अस्पतालों तथा जिला में अन्य स्थानों पर कुल 161 केंद्र बनाए गए हैं। स्वास्थ्य विभाग द्वारा इन तीन दिनों में लगभग 40 हजार स्वास्थ्य कर्मियों को वैक्सीन लगाने का लक्ष्य रखा गया है। डा. यादव ने बैठक में उपस्थित सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को वैक्सीन लगाने संबंधी आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि यदि इस बारे में किसी को कोई संशय हो तो वह समय रहते दूर कर लें क्योंकि वैक्सीनेशन कार्य में लापरवाही कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि वैक्सीन लगाने को लेकर सभी 161 साइटों पर 14 जनवरी को ड्राई रन किया जाएगा ताकि वैक्सीनेशन के दिन किसी गलती की गुंजाईश ना रहे। उन्होंने कहा कि वैक्सीनेशन के लिए अनुभवी मैनपाॅवर लगाई जा रही है ताकि यह कार्य सुचारू रूप से चले। इसके लिए सभी साईटों पर आईईसी सामग्री पहुंचाने की व्यवस्था की गई है। इसके अलावा, सभी केंद्रों पर साइनेज आदि भी ठीक से लगाए जाने आवश्यक हैं ताकि लोगों को किसी प्रकार की परेशानी ना हो। उन्होंने कहा कि वैक्सीनेशन कार्य में लगे प्रत्येक व्यक्ति को अलग-अलग परिस्थितियों में लागू होने वाले डूज एंड डोंट्स अवश्य पता होने चाहिए।
उन्होंने बताया कि वैक्सीनेशन का कार्य ठीक 9 बजे शुरू हो जाएगा।