स्कूल गेट को लेकर हुई पंचायत !

फर्रुखनगर (नरेश शर्मा) : खंड के गांव डाबोदा के मिडल स्कूल में दूसरा मुख्यद्वार बनाना मुख्यअध्यापक के लिए जी का जंजाल बनता जा रहा है। ग्रामीणों ने दूसरे गेट का विरोध करते हुए पंचायत का गठन करके जिला शिक्षा अधिकारी को पत्र लिख कर दूसरे गेट का निर्माण कार्य पर रोक लगाने की अपील की। ग्रामीणों का कहना है कि अगर स्कूल में दूसरा गेट लगाया गया तो वह प्रर्दशन के लिए मजबूर हो सकते है।
आयोजित ग्रामीणों की पंचायत में सर्व सम्मित से गेट का कार्य रुकवाने के लिए जिला शिक्षा अधिकारी गुरुग्राम के नाम लिखे पत्र में पंच जयप्रकाश, जगदीश, धर्मेंद्र, करण सिंह, मनोज, धर्मपाल, रामकिशन, श्याम ,नरेश कुमार आदि ने बताया कि उनके गांव डाबोदा के मिडल स्कूल जिसकी चारदीवारी बनी हुई है। एसका एक भव्य गेट भी बना हुआ है। लेकिन गांव के कुछ असमाजिक तत्वों के इशारे पर स्कूल के मुख्यअध्यापक दूसरा द्वार बना रहे है। जो कि सड़क के बिल्कूल निकट है। स्कूल बच्चों के आवागमन से कोंई सड़क हादशा हो सकता है। स्कूल का जब एक गेट है तो दूसरे की क्या आवश्यकता है। मुख्य अध्यापक द्वारा सरकारी पैसे से दूसरा गेट बनवा कर नाजायज सरकारी पैसा खर्चा जा रहा है। जो स्कूली बच्चों के लिए बिल्कूल भी सुरक्षित नहीं है।