दस स्वयं सहायता समूहों का गठन किया : सतीश खोला

रेवाड़ी : आज सैक्टर एक कार्यालय पर भाजपा नेता सतीश खोला ने स्वयं सहायता समूह की उपयोगिता पर जानकारी दी और कहा कि शहर में व ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाली महिलाओं के लिए यह बहुत ही उत्तम योजना है
ग्रुप में कम से कम दस महिलाओं की सदस्यता अनिवार्य है प्रत्येक महिला सदस्य को तीन महीने तक हर महीने कम से कम ₹100 प्रति महीना ग्रुप के बैंक खाते में जमा करना होता है तीन महीने के बाद सरकारी कोष से ग्रुप को दस हजार की आर्थिक सहायता दी जाती है  फिर छः महीने के अंदर सदस्यों को ऐच्छिक प्रशिक्षण देकर ₹52000 का ऋण उपलब्ध कराया जाता है | दस ग्रुपों निर्मला ,पवित्रा ,प्रेमलता,गीता, अनीता,कांता,सुमन,सुनील देवी, मधु ,सरोज की टीम का गठन किया गया। कार्यक्रम में निर्मला स्वामीवाड़ा, पवित्रा स्वामीवाड़ा, प्रेमलता स्वामीवाड़ा, गीता बल्लुवाड़ा, अनीता आदर्श नगर, कांता बल्लुवाड़ा, सुमन गोकलगढ़, सुनील देवी गोकलगढ़, मधु गोकलगढ़, सरोज रामसिंहपुरा, प्रतिमा साधुशाह नगर, दर्शना आजाद चौक, कोयल गोकलगढ़, राजबाला दुर्गा कॉलोनी, दीपिका दुर्गा कॉलोनी, सविता निखरी, करिश्मा शिव कॉलोनी, ममता विकास नगर, संदीप गोकलगढ़, नंदकिशोर गुर्जरवाड़ा, जयप्रकाश रसगन, महावीर विजय नगर, राजेंद्र गोकलगढ़, नीरज बाराहजारी, जयराज बीकानेर, राजकुमार साधुशाह नगर, देशराज धारूहेड़ा, हजारीलाल किशनगढ़, नरेश धारूहेड़ा, तिलकराज धारूहेड़ा समेत दर्जनों महिलाएं व पुरुष मौजूद थे ।