मार्कशीट ने बढ़ाई धारूहेड़ा के चेयरमैन की मुश्किलें !

रेवाड़ी : धारूहेड़ा नगर पालिका के निर्वाचित चेयरमैन कंवर सिंह की दसवीं कक्षा की मार्कशीट के मामले में मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। निर्वाचन आयोग ने उपायुक्त यशेंद्र सिंह से इस मामले की जांच करके रिपोर्ट देने के लिए कहा है। आयोग का पत्र जारी होने के बाद इस मामले में शिकायत देने वाले चुनाव में चेयरमैन पद के प्रत्याशी रहे संदीप बोहरा ने नाईवाली चौक स्थित सैंडपाइपर रेस्तरां में पत्रकारवार्ता करके सरकार से मांग की है कि जब तक मार्कशीट पर निर्णय न आ जाए, तब तक चेयरमैन को शपथ नहीं दिलाई जाए। मार्कशीट पर खड़े किए कई सवाल निर्वाचित चेयरमैन कंवर सिंह की दसवीं की मार्कशीट पर कई सवालिया निशान खड़े किए जा रहे हैं। संदीप बोहरा ने कहा कि चेयरमैन की ओर से लगाई गई मार्कशीट में जहां उनकी जन्मतिथि 15 जून 1964 दिखाई गई है, वहीं सरकारी स्कूल के रिकार्ड में उनकी जन्मतिथि 8 अक्टूबर 1957 दिखाई गई है। इसके अतिरिक्त कंवर सिंह की तरफ से जो नामांकन पत्र जमा कराया गया था, उसमें उन्होंने अपनी उम्र 60 वर्ष बताई है। जिस सेंट्रल बोर्ड आफ हायर एजुकेशन की मार्कशीट दी गई है, ऐसा कोई बोर्ड उनकी जानकारी में ही नहीं है। चेयरमैन पद के लिए हुए चुनाव में दस प्रत्याशी मैदान में थे। सर्वाधिक 3,048 वोट लेकर कंवर सिंह चेयरमैन चुने गए थे तथा संदीप बोहरा दूसरे नंबर पर रहे।