गुरुग्राम में पांच इनामी बदमाश गिरफ्तार !

गुरुग्राम : गांव बामड़ौली में पिछले साल 15 नवंबर की रात कार खड़ी करने को लेकर गोलियां चलने के मामले में अपराध शाखा ने पांच बदमाशों को गिरफ्तार किया है। एक बदमाश पर 25 हजार और तीन बदमाशों पर पांच-पांच हजार रुपये का इनाम है। आरोपियों के खिलाफ गुरुग्राम, अंबाला, जींद और दिल्ली में एक दर्जन से ज्यादा मामले दर्ज हैं।
वहीं, इस मामले का मुख्य आरोपी गैंगस्टर आकाश उफ आशु अभी तक फरार है। अब तक पुलिस इस मामले में 11 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। अपराध शाखा पालम विहार ने आरोपियों को शुक्रवार रात केएमपी के पास स्थित गांव मोकलवास से गिरफ्तार किया। आरोपियों की पहचान अजित उर्फ जीतू निवासी धिरनवास हिसार, मोहित निवासी रबड़ा सोनीपत, मोनू निवासी धारूहेड़ा, अंकित उफ काली निवासी गांव मुआना, जींद और अमरजीत निवासी खरल, जींद के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से एक रिवॉल्वर, आठ कारतूस और स्कोर्पियो बरामद की है। आरोपी अंकित पर हरियाणा पुलिस ने 25 हजार और अजीत, मोहित व मोनू पर पांच हजार का इनाम घोषित कर रखा था। एसीपी प्रीतपाल सांगवान ने बताया कि आरोपी गुरुग्राम, अंबाला, जींद व दिल्ली में वारदात कर चुके हैं। इन्हें रिमांड पर लेकर पूछताछ की जाएगी।