प्रिंस हत्याकांड : गिरेगी गाज या फिर मिलेगी राहत, फैसला 15 जनवरी को !
गुरुग्राम : प्रिंस हत्याकांड में तथ्यों के साथ छेड़छाड़ करने के आरोपित तत्कालीन एसीपी बिरेम सिंह पोसवाल, भोंडसी थाने के तत्कालीन एसएचओ इंस्पेक्टर नरेंद्र खटाना, सब-इंस्पेक्टर शमशेर सिंह एवं ईएएसआइ सुभाषचंद के भविष्य का फैसला 15 जनवरी को हाेगा। उस दिन दाखिल किए गए चालान पर पंचकूला की विशेष सीबीआइ अदालत संज्ञान लेगी। अदालत तय करेगी कि अधिकारियों के ऊपर मुकदमा चलेगा या नहीं। इसी दिन स्कूल प्रबंधन के खिलाफ भी मुकदमा चलेगा या नहीं यह तय होगा। इस तरह मामले में अब 15 जनवरी का दिन खास बन गया है।
पीड़ित पक्ष के अधिवक्ता सुशील टेकरीवाल के मुताबिक चाराें पुलिस अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा चलाने के लिए गवाहों एवं दस्तावेजों की सूची सीबीआइ 13 जनवरी को अदालत में सौपेगी। हालांकि दोनों सूची चालान पेश करने के साथ ही सौंपनी चाहिए थी। बिना गवाहों एवं दस्तावेजों की सूची के अदालत चालान पर संज्ञान नहीं ले सकती।
गवाहों एवं दस्तावेजों की सूची के आधार पर अदालत तय करेगी कि आरोपितों के खिलाफ मुकदमा चलेगा या नहीं। वैसे जिस तरीके से बस सहायक को मामले में फंसाया जा रहा था, उससे चारों अधिकारियों का बचना मुश्किल है। स्कूल प्रबंधन के खिलाफ भी मामला बनता है। जब बच्चे स्कूल परिसर के अंदर आ जाते हैं फिर उनकी सुरक्षा की जिम्मेदारी प्रबंधन की होती है। प्रिंस की हत्या स्कूल के बाथरूम में की गई थी। ऐसे में स्कूल प्रबंधन को क्लीनचिट कैसे दी जा सकती है।
गौरतलब है कि सोहना रोड स्थित एक नामी विद्यालय के बाथरूम में आठ सितंबर 2017 को छात्र प्रिंस (बाल सत्र न्यायालय द्वारा दिया गया नाम) की गला रेतकर हत्या कर दी गई थी। हत्या के कुछ ही देर बाद गुरुग्राम पुलिस ने स्कूल के बस सहायक को आरोपित मानते हुए गिरफ्तार कर लिया था। जब जांच सीबीआइ को सौंपी गई तो पूरा मामला ही पलट गया था। सीबीआइ ने आरोपित के रूप में विद्यालय के ही एक छात्र भोलू (बाल सत्र न्यायालय द्वारा दिया गया नाम) की पहचान की थी। वह तभी से ही न्यायिक हिरासत में है। सीबीआइ की रिपोर्ट के आधार पर बस सहायक को अदालत ने आरोप मुक्त कर दिया था।