चंडीगढ़-रोपड़ नेशनल हाईवे पर लाइट पोल से टकरा पलटी कार, दो दोस्तों की मौत तीसरा घायल !

मोहाली : चंडीगढ़-रोपड़ नेशनल हाईवे पर शुक्रवार देर रात एक भीषण सड़क हादसा हुआ। इस हादसे में इको स्पोर्ट्स कार सवार दो युवकों की मौत हो गई, जबकि उनका एक साथी घायल हो गया। हादसा शुक्रवार देर रात करीब सवा ग्यारह बजे हुआ। जिस समय हादसा हुआ उस दौरान कार में तीन युवक सवार थे। तीनों युवक चंडीगढ़ के रहने वाले हैं।
कुराली में अपने दोस्त से मिलकर वापस चंडीगढ़ लौट रहे युवकों की फोर्ड इको स्पोर्ट्स कार अनियंत्रित होकर पहले खंभे से टकराई फिर कई बार पलटी खाकर करीब 20 मीटर दूर रुकी । हादसे के दौरान कार चालक युवक गाड़ी से छिटक कर दूर जा गिरा और उसका सिर ईंट से टकरा फट गया। वहीं गाड़ी की पिछली सीट पर बैठा युवक गंभीर रूप से घायल होकर बाहर गिर गया। कार की फ्रंट सीट पर बैठा युवक हादसे में बाल बाल बच गया। दोनों गंभीर घायलों को सिविल अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टर्स ने दोनों युवकों को ब्रॉट डेड घोषित कर दिया।
हादसे में बाल बाल बचे युवक सुरिंदर कुमार उर्फ मोंटी वासी सेक्टर-38 चंडीगढ़ ने बताया कि वह अपने दो दोस्तों योगिंदर उर्फ सुपारी (25) और राजेश भाटिया (30) दोनों सेक्टर- 38 चंडीगढ़ वासी के साथ शुक्रवार रात अपने दोस्त से मिलने कुराली आए थे। रात करीब सवा ग्यारह बजे वापस आ रहे थे और कार राजेश भाटिया चला रहा थ। उसने बताया कि कुराली ट्रैफिक लाइट्स के पास एक ट्रक को ओवरटेक करने के दौरान अचानक कार अनियंत्रित होकर सड़क के साथ लाइट पोल से टकरा गई और कई बार पलटी खाकर रुकी। वह कार में ही फंसा रहा और जब वह कार से बाह निकला तो उसका दोस्त राजेश भाटिया और योगिंदर कार के पास सड़क किनारे गिरे हुए थे।
हादसे में मारे गए राजेश भाटिया के मौसेरे भाई राजन चड्ढा ने बताया कि राजेश की अभी शादी नहीं हुई थी। राजेश थाईलैंड में टूर एंड ट्रैवल का बिज़नेस करता था और फिलहाल चंडीगढ़ आया हुआ था। मौके पर पहुंचे योगिंदर के पिता ने बताया कि उनका बेटा चितकारा स्कूल चंडीगढ़ में सिक्योरिटी गार्ड था।