फर्रुखनगर में मॉडल संस्कृति सीनियर सेकेंडरी स्कूल का शुभारम्भ
फर्रुखनगर (नरेश शर्मा ) : सरकार की योजना के तहत सोमवार को फर्रुखनगर में मॉडल संस्कृति सी. से. स्कूल का शुभारम्भ जिला शिक्षा अधिकारी कैप्टन इंदु बोकन व विधायक राकेश दौलताबाद के पिता जिले सिंह जांघु ने संयुक्त रुप से रिमोट का बटन दबा कर किया। आये हुए मेहमानों का फूलमालाओं द्वारा भव्य स्वागत किया गया।
इस अवसर पर कैप्टन इंदू बोकन ने बताया कि सत्र 2021-22 से इस विद़यालय में अंग्रेजी माध्यम से छात्रों को शिक्षा शुरु हो जाएगी। यह विद्यालय केंद्रीय माध्यमिक बोर्ड से मान्यता प्राप्त होगा। इस अवसर पर बोर्ड की 10वीं, 12वीं की परीक्षाओं में शत प्रतिशत परीक्षा परिणाम वाले आधा दर्जन से अधिक विद्यालय और दो दर्जन मेधावी छात्र छात्राओं को प्रस्सति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
इस मौके पर खंड शिक्षा अधिकारी विनोद अग्रवाल, प्रधानाचार्य डा. अभय सिंह, सतीश कुमार प्रवक्ता, वेद प्रकाश, आंनद सिंह सैहदपुर, सुरेश कुमार, विक्रम सिंह, सतपाल, ललीत कुमार ,अजीत जाखड, राजबीर शास्त्री, सुनीता ठक्कर, आलोक कुमार, पार्षद मुरारी लाल सैनी, पार्षद अशोक कोहली, फूलचंद जैन, पाषर्द जितेंद्र सैनी, हेमवंती पार्षद, कप्तान सिंह पार्षद, अधिवक्ता संदीप यादव, सतपाल ठेकेदार, संजु यादव, काले सैनी पहलवान, विजय सैनी, प्रदीप कुमार, अनिल मुबारिकपुर, राधे सैनी, भीम सिंह सारवान, विनोद डिघलिया आदि मौजूद थे।