गुरुग्राम में स्मार्ट बिजली व्यवस्था चारों खाने चित्त, 20 से ज्यादा इलाकों में छह घंटे का ब्लैकआउट !

गुरुग्राम : साइबर सिटी की स्मार्ट बिजली व्यवस्था को रविवार तड़के हुई झमाझम बारिश ने चौपट कर दिया। बारिश शुरू होते ही शहर में ब्लैकआउट छा गया। नए व पुराने शहर के 20 से ज्यादा इलाकों में बिजली पांच से छह घंटे तक गुल रही। इन इलाकों में सुबह छह बजे प्रभावित हुई बिजली आपूर्ति दोपहर 12 बजे के करीब बहाल हो पाई। वहीं, करीब आधा दर्जन इलाकों में बिजली दोपहर दो बजे तक भी बहाल नहीं हो पाई।
शहर की कृष्णा कॉलोनी, न्यू कॉलोनी, भीम नगर, शिवपुरी, ज्योति पार्क, अशोक विहार, शिवाजी नगर, राजीव नगर, रतन गार्डन, राजेंद्रा पार्क, सिविल लाइंस, जैकबपुरा, कादीपुर, खांडसा, नहारपुर रूपा, इस्लामपुर, मारूति कुंज, सेक्टर-14, 5, 21, 23, 46, 48, 49, 56, 62, 65 आदि इलाकों में बिजली पांच घंटे से ज्यादा गुल रही। वहीं सेक्टर-7 एक्सटेंशन, सेक्टर-9, सेक्टर-4, डीएलएफ फेज-1, 2, सुशांत लोक फेज-1 में बिजली आठ घंटे से भी ज्यादा गुल रही।
बारिश से सोहना में फीडर डाउन होने की वजह से पूरे शहर में बिजली पांच से छह घंटे तक गुल रही। शिव कॉलोनी, बालूदा रोड, राम मंदिर, पुरानी सब्जी मंडी, बाईपास चौक, शिव कुंड, सांप की नंगली, मोहम्मदपुर गुर्जर, सोहना ढाणी आदि इलाके सबसे ज्यादा प्रभावित रहे।
बिजली गुल होने की वजह से लोग घंटों तक परेशान रहे। लोग लगातार बिजली निगम के कंट्रोल रूम और अधिकारियों को फोन करते रहे। सुबह छह से दोपहर तीन बजे के बीच कंट्रोल रूम में करीब 400 फोन आए।
छह से आठ घंटे तक बिजली गुल रहने के कारण रविवार सुबह शहर के कई इलाकों में पानी की भी आपूर्ति नहीं हुई, इससे लोगों को खासी परेशानी हुई। होशियार सिंह, कार्यकारी अभियंता (सिटी), डीएचबीवीएन ने कहा बारिश के कारण कुछ जगह पर फॉल्ट आए थे, उन्हें ठीक करवाकर बिजली आपूर्ति को बहाल करा दिया गया है।