वुशू प्रतियोगिता में छाए रोहतक व फर्रुखनगर के खिलाडी !

-बेहतरीन प्रर्दशन की तैयारी से पाया जा सकता है लक्ष्य : नीरू शर्मा
फर्रुखनगर (नरेश शर्मा) : राजकीय मॉडल संस्कृति सी. से. स्कूल फर्रुखनगर प्रांगण में 3 जनवरी को सुबह 11 बजे फर्रुखनगर वुशु एसोशिएसन के तत्वाधान में कोच स्व. नरेंद्र सिंह की जयंती के उपलक्ष्य पर एक दिवसीय वुशू प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । उसका शुभारम्भ मुख्यअतिथि जेजेपी के जिला अध्यक्ष गुरुग्राम  रिषी राज राणा द्वारा किया गया तथा विजेता खिलाडियों को मेडल पहना कर मुख्य अतिथि पूर्व नगर पार्षद नीरू शर्मा ने सम्मानित किया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की और जीत की बधाई दी। उन्होंने कहा कि प्रतियोगिता में विजय प्राप्त करना खिलाडी का लक्ष्य नहीं होना चाहिए बल्कि मिली हुई जीत को बरकरार रखने के लिए और बेहतरीन प्रर्दशन की तैयारी में जुट जाना चाहिए तभी लक्ष्य प्राप्त किया जा सकता है। खेल प्रतियोगिता प्रबंधन कमेटी सदस्यों ने आये हुए मेहमानों का फूलमालाओ व प्रतीक चिन्ह देकर सम्मान किया I प्रतियोगिता में रोहतक व फर्रुखनगर के खिलाडी छाये रहे।
खेल प्रबंधन कमेटी के संयोजक अश्वनी कुमार जनागल एवं कौच चौधरी कुलदीप कटारिया ने बताया कि दिनांक 12 नवम्बर 2020 को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय फर्रुखनगर के वुशु कौच नरेंद्र सिंह का देहांत हो गया था। उनकी स्मृति में 3 जनवरी 2021 को उनके जन्म दिन पर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। प्रतियोगिता रोहतक, झज्जर, पानीपत, महम, गुरुग्राम, फर्रुखनगर के करीब 250  प्रतिभागियो ने हिस्सा लिया । उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में 20 किलो लडके वर्ग में जतिन महम प्रथम, जय दीप झज्जर दूसरे , ध्रुव राहेतक तीसरे तथा निखिल चौथे नंबर पर रहे।
24 किलो भार वर्ग में पंकज पानीपत प्रथम, गौरव रोहतक दूसरे, वीर रोहतक तीसरे तथा दिपांशु फर्रुखनगर चौथे स्थान पर रहा। 28 किलो भार वर्ग में युवराज महम प्रथम, मयंक फर्रुखनगर दूसरे, यस रोहतक तीसरे स्थान पर रहे। 32 किलों में रोहित रोहतक प्रथम, कार्तिक महम दूसरे, सौरभ फर्रुखनगर तीसरे स्थान पर रहे। 36 किलो भार वर्ग में बॉबी पानीपत प्रथम, आरयन रोहतक दूसरे , हिमांशु फर्रुखनगर तीसरे स्थान पर रहे। 39 किलों में आरयन पानीपत प्रथम, धीरज महम दूसरे , मुकुल फर्रुखनगर तीसरे स्थान पर रहे। 45 किलों में ध्रुव रोहतक पहले, राम महम दूसरे तथा विवेक फर्रुख्नगर तीसरे स्थान पर रहा। 52 किलों में ललीत रोहत प्रथम, जितेंद्र फर्रुखनगर दूसरे तथा तपेंद्र महम तीसरे स्थान पर रहे। 60 किलों में राहुल रोहतक प्रथम, विनय कुमार फर्रुखनगर दूसरे तथा अंकित फर्रुखनगर तीसरे स्थान पर रहे।
वहीं लडकियों की वुशु प्रतियोगिता के 20 किलो भार वर्ग में पारुल महम प्रथम, रितिका पानीपत दूसरे तथा भूमि रोहक तीसरे स्थान पर रही। 24 किलों में रजनी रोहतक प्रथम, सुशीला फर्रुखनगर दूसरे, नीतू पानीपत तीसरे स्थान पर रही। 28 किलों में नंदनी रोहतक प्रथम, गुंजन फर्रुखनगर दूसरे, नेहा पानीपत तीसरे स्थान पर रही। 39 किलों में किवता जीजे स्कूल फर्रुखनगर प्रथम, शीतल महम दूसरे, आंचल फर्रुखनगर तीसरे स्थान पर रही। 45 किलों में मोनी रोहतक प्रथम, वंदना फर्रुखनगर दूसरे तथा तानिया शर्मा फर्रुखनगर तीसरे नंबर पर रही। 48 किलो में स्नेहा रोहतक प्रथम, अनिता फरूर्खनगर दूसरे हिमांशी झज्जर तीसरे स्थान पर रही। 60 किलो वर्ग में अंजलि रोहतक प्रथम, दामनी फर्रुखनगर दूसरे स्थान पर रहीं। । इस मौके पर प्रधानाचार्य डा. अभय सिंह, अनिल विज, इंटर नेशनल वुशु कोच  रामेहर , गौस्वामी कोच, डीएन शर्मा कोच, रविन्द्र, अश्वनी  , दिनेश, चांदराम, जय, बंटी, सोनू, भारत आदि कौच मौजूद थे ।