हरियाणा में मई-जून तक टल सकती हैं 10वीं और 12वीं कक्षाओं की सालाना परीक्षाएं !

चंडीगढ़ : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की तर्ज पर हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की 10वीं और 12वीं कक्षाओं की सालाना परीक्षाएं मई-जून तक टल सकती हैं। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने चार जनवरी को शिक्षा विभाग के उच्च अधिकारियों की बैठक बुलाई है, ताकि शिक्षा से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर गहन विचार-विमर्श किया जा सके। माना जा रहा है कि शिक्षा विभाग की ओर से किसी भी वक्त परीक्षाओं की तारीख का ऐलान किया जा सकता है।
प्रदेश के सरकारी स्कूलों में 8वीं से 12वीं कक्षा तक 8.13 लाख विद्यार्थी पढ़ते हैं। कोरोना के कारण विद्यार्थियों की पढ़ाई काफी बाधित हुई है। ऐसे में संभावना यही है कि बोर्ड की परीक्षाएं मई में हो जाएं तो इन विद्यार्थियों के लिए अच्छा होगा। शिक्षा विभाग के आला अधिकारी भी इस बात से सहमत नजर आ रहे हैं कि मई में ही शिक्षा बोर्ड की परीक्षाएं हों तो बेहतर होगा। शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर के अनुसार हरियाणा शिक्षा बोर्ड की परीक्षाएं मई-जून में हो सकती हैं। इसके लिए जल्द ही निर्णय लिया जाएगा। सीएम ने चार जनवरी को बैठक बुलाई है।