किसान आंदोलन : हरियाणा में किसानों का ट्रैक्टर मार्च शुरू !

झज्जर : कृषि कानूनों को रद्द कराने के लिए सरकार से बातचीत से पहले किसान संगठन अब सरकार पर दबाव बनाने के लिए अलग-अलग तरीके अपना रहे है। इसी के तहत 1500 किसानों ने शनिवार को दिल्ली-रोहतक नेशनल हाईवे-9 पर स्थित रोहद टोल प्लाजा से ट्रैक्टर मार्च शुरू कर दिया। ट्रैक्टर यात्रा भारतीय किसान यूनियन एकता उग्राहा के बैनर तले शुरू हुई। इस यात्रा में 1,500 किसान 500 ट्रैक्टरों के साथ शामिल हुए। ट्रैक्टर यात्रा गढ़ी सांपला होते हुए झज्जर पहुंची। शनिवार को ट्रैक्टर यात्रा का झज्जर मेें ही पहला पड़ाव है। जबकि रात्रि विश्राम रेवाड़ी में है। किसानों ने बताया कि ट्रैक्टर यात्रा जागरूकता अभियान के तहत झज्जर और रेवाड़ी के ही गांवों से होकर गुजरेगी। ग्रामीणों ने ट्रैक्टर यात्रा में शामिल किसानों के लिए खान-पान का प्रबंध रखने का फैसला लिया है।