रविन्द्र मर्डर केस को लेकर हुई पंचायत, ग्रामीणों ने दिया एक सप्ताह का अल्टीमेटम !

गुरुग्राम : रविन्द्र मर्डर केस के 10 दिन बाद भी पुलिस के हाथ खाली हैं न ही मर्डर की वजह ओर न ही कातिलो का पता लगा जिसके चलते शनिवार को बाबा भीष्मदास मन्दिर में मानेसर गांव के लोगो ने पंचायत का आयोजन किया। पुलिस प्रशासन को सूचना मिलने के उपरांत एसीपी क्राइम प्रीतपाल सांगवान ग्रामीणों से बात करने पहुंचे व उन्हें केस की बारीकियों के विषय मे बताया उन्होंने जल्द केस को हल करने का आश्वासन दिया पंचायत की तरफ से पुलिस प्रशासन को एक सप्ताह का समय दिया गया हैं अगर पुलिस एक सप्ताह में कातिलो को गिरफ्तार करने में असमर्थ होती हैं तो अगले सोमवार को दोबारा पंचायत कर गांव आगे की रणनीति बनाएगा।
ग्रामीण एक सप्ताह का इंतजार करेंगे कार्यवाही हुई तो ठीक अन्यथा फिर मानेसर तहसील के घेराव व नेशनल हाइवे जाम करने की चेतावनी दी। इस मौके पर सूरत नम्बरदार, बलबीर मास्टर, अभिमन्यु थानेदार, ईश्वर सिंह, गजराज सिंह, पूर्व चेयरमैन ओमप्रकाश, पूर्व पार्षद अजित, सुखबीर नम्बरदार, रसमेश्वर यादव, नीरज यादव, राजेन्द्र ठेकेदार, राजबीर, डॉ धर्मेंद्र, देविंदर मास्टर, उमेद यादव, कैलाश यादव, सुदेश यादव व मृतक के परिजनों सहित गांव के सैकड़ों लोग मौजूद रहे।