किसान आंदोलन : हरियाणा में मॉल, पेट्रोल पंप बंद कराने की धमकी !

नई दिल्ली : सिंघु बॉर्डर पर संवाददाता सम्मेलन में किसान नेताओं ने कहा कि सरकार के साथ अब तक हुई बैठकों में किसानों द्वारा उठाए गये मुद्दों में से केवल 5 फीसदी पर चर्चा हुई है। किसान नेता विकास ने कहा, ‘अगर सरकार के साथ 4 जनवरी की बैठक में गतिरोध दूर नहीं होता है तो हम हरियाणा में सभी मॉल, पेट्रोल पंपों को बंद करने की तारीखों की घोषणा करेंगे।’ स्वराज इंडिया के नेता योगेंद्र यादव ने कहा कि हरियाणा-राजस्थान सीमा पर शाहजहांपुर में प्रदर्शन कर रहे किसान भी दिल्ली की ओर आगे बढ़ेंगे।