हरियाणा कला परिषद के कलाकारों ने दी नववर्ष पर लोकगीतों की ऑनलाइन प्रस्तुति

गुरुग्राम: प्रदेश की सभ्यता व संस्कृति से लोगों को रुबरु कराने में जुटी हरियाणा कला परिषद द्वारा हर सप्ताह ऑनलाइन सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। नववर्ष के उपलक्ष्य में भी परिषद के कलाकारों द्वारा तीज-त्यौहारों व शादी-विवाह में गाए जाने वाले हरियाणवी लोकगीतों को ऑनलाइन प्रस्तुत किया।
परिषद के निदेशक संजय भसीन का कहना है कि किसी भी प्रदेश की संस्कृति को जानने के लिए लोक कलाकारों को जानना बेहद जरुरी है। ग्रामीण परिवेश में ही प्रदेश की संस्कृति बसती है, जिसे लोक कलाकार जिंदा रखने का काम करते हैं। कार्यक्रम में मोनिका, पूनम बागड़ी, बबली सांगवान, इंद्र लाम्बा, रीना, सरोज आदि लोक कलाकारों ने अपनी प्रस्तुतियां दी। महिला कलाकारों ने हरियाणवी तीज की महता को दर्शाया। परिषद के प्रवक्ता विकास शर्मा ने बताया कि कार्यक्रम में न केवल लोकगीतों की प्रस्तुति रही, अपितु कलाकारों ने सूत्रधार की भूमिका निभाते हुए प्रदेश के हर रीति-रिवाज के बारे में विस्तार से बताया। उनका कहना है कि परिषद सदैव कला और कलाकारों के संरक्षण के लिए कार्य कर रही है। अगले सप्ताह नाटक सूर्य की अंतिम किरण से पहली किरण तक का मंचन किया जाएगा।