किसान हमारे भाई, एमएसपी पर आंच आई तो मैं राजनीति छोड़ दूंगा : मनोहर लाल खट्टर

चंडीगढ़ : केंद्र के तीन नए कृषि कानूनों को लेकर सरकार और किसानों के बीच जारी गतिरोध को लेकर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने आज कहा कि किसान हमारे भाई हैं। दूसरी राजनीतिक पार्टियों ने उन्हें उकसाया है जिससे यह आंदोलन शुरू हुआ। अब केंद्र सरकार और किसानों के प्रतिनिधि इसका रास्ता निकाल रहे हैं। कुछ बातें कल मान ली गई हैं और बाकी बातों की चर्चा 4 जनवरी को होगी। इसका समाधान हो इसकी मैं आशा करता हूं।
खट्टर ने कहा कि हम हरियाणा में एमएसपी देने के लिए प्रतिबद्ध हैं। उन्होंने कहा कि अगर किसी ने भी एमएसपी व्यवस्था खत्म करने की कोशिश की तो मनोहर लाल खट्टर राजनीति छोड़ देगा। इस दौरान उन्होंने यह भी कहा कि किसान कल्याण प्राधिकरण को इस काम की जिम्मेदारी सौंपी है कि कौन सी फसल बोने से किसान को लाभ होगा, इसकी पूर्व योजना बनाने का काम किसान कल्याण प्राधिकरण करेगा।