राहत : अब एक जनवरी से अनिवार्य नहीं फास्टैग, फास्टैग लगवाने की तिथि बढ़ा कर की 15 फरवरी !

गुरुग्राम : भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग के टोल से गुजरने वाले वाहनों से एक जनवरी से टोल पर फास्टैग अनिवार्य नहीं रहेगा। केंद्र सरकार ने वाहनों पर फास्टैग लगवाने की तिथि बढ़ा कर 15 फरवरी कर दी गई है। इसके बाद टोल की सभी लेन कैशलेस होगी। वाहन चालकों की सुविधा के लिए टोल पर ही फास्टैग देने के लिए कई काउंटर लगाए गए है। वाहन चालक यहां से फास्टैग ले सकते हैं।
केंद्र सरकार की ओर से वाहनों पर फास्टैग अनिवार्य रूप से लगवाने की तिथि एक जनवरी की गई थी। खेरकी दौला टोल प्लाजा पर भी फास्टैग को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई थी तथा सभी दस लेन को कैशलेस कर दिया गया था। परंतु बृहस्पतिवार को जारी आदेश के बाद दोनों ओर एक-एक बूथ नकद भुगतान के लिए चालू रखे जाएंगे। टोल पर रोजाना फास्टैग वाली लेन में वाहन फर्राटा भरते हुए नजर आए रहे हैं, जबकि कैश वाली लाइन पर वाहन चालकों को टोल पार करने के लिए इंतजार करना पड़ रहा है।। पहले भी वाहन चालकों को कई बार फास्टैग लेने के मौके दिए जा चुके हैं। हालांकि टोल से गुजरने वाले करीब 80 फीसद वाहन ऐसे हैं जिन पर फास्टैग लगा हुआ रहता है। टोल पर कई स्टाल लगी हुई हैं, जहां फास्टैग मिल रहे हैं।