साइबर सिटी में देर रात तक चला नए साल का जश्न !

गुरुग्राम : कोविड-19 के मद्देनजर तमाम पाबंदियों के बीच साइबर सिटी के लोगों ने नए साल का स्वागत दिलकश अंदाज में किया। एमजी रोड स्थित माल्स, होटलों, रेस्टोरेंट पब एंड बार में देर रात तक नए साल का जश्न चलता रहा। गीत, संगीत और नृत्य का शानदार नजारा दिखा। बड़ी संख्या में लोगों ने अपने घरों में भी नए साल की पार्टी रखी और परिवार के साथ इस पल को सेलीब्रेट किया। जैसे-जैसे शाम ढलने लगी, वैसे-वैसे एमजी रोड, सोहना रोड और डीएलएफ साइबर हब में नव वर्ष का स्वागत धूमधाम के करने वालों की संख्या भी बढ़ने लगी। किसी ने डांस करके तो किसी ने जाम छलका कर वर्ष 2020 को विदाई दी और 2021 का अभिनंदन किया। नए साल का जश्न शांतिपूर्ण रहे, इसे लेकर गुरुग्राम पुलिस द्वारा सभी मुख्य स्थानों पर सुरक्षा की भरपूर व्यवस्था की गई थी। एमजी रोड पूरी तरह से पुलिस छावनी में तब्दील रहा। रोड पर किसी प्रकार का जाम नहीं लगा। शहर भर में पुलिस द्वारा नाके लगाए गए।
इफको चौक और एमजी रोड पर बड़ी संख्या में तैनात पुलिस वाले एक-एक वाहन की जांच कर रहे थे। जश्न में शामिल हर किसी ने कहा कि वर्ष 2021 सभी के लिए खुशियों की सौगात लेकर आए, यही कामना है। सहारा माल के आसपास बड़ी संख्या में पुलिस के जवान तैनात रहे। कोविड-19 महामारी के आने के बाद पहली बार नए साल की पूर्व संख्या में भरपूर रौनक दिखी। लोग अपने परिवार के साथ यहां स्थित होटल और रेस्टोरेंट में खाना खाने पहुंचे। सेक्टर-29 थाना प्रभारी अमन ने बताया कि सुरक्षा के ठोस प्रबंध किए गए। हालांकि यदि पिछले साल के जश्न से तुलना की जाए तो इस बार वैसा उत्साह नहीं रहा। फिर भी जो लोग आए सभी मौज-मस्ती में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ी। डीएलएफ स्थित क्लब में ग्रुप के साथ लोग पहुंचे। जो लोग हर नए साल के स्वागत के लिए अपने परिवार के साथ पार्टी करने आते थे वह नहीं आ पाए।