पुलिस ने दबोचा डैकतों का गैंग, 60 लाख रुपये का सामान बरामद

पलवल : नैशनल हाइवे पर डकैती करने वाले गैंग के 3 सदस्यों को क्राइम ब्रांच ने सोमवार रात हथीन से गांव कोट के लिए जाने वाले रास्ते से अरेस्ट किया है। इनके कब्जे से 60 लाख रुपये का सामान बरामद हुआ है। इन सभी पर हरियाणा, यूपी, दिल्ली, उड़ीसा आदि राज्यों में 12 से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं। इनकी पहचान यूपी के मथुरा के रहीस और हथीन के रिजवान और राशिद के तौर पर की गई।
क्राइम ब्रांच के मुताबिक नैशनल हाइवे पर सामान से भरे ट्रकों को लूटने वाला यह गैंग पिछले लंबे समय से वारदात कर रहा था। ये लोग चालक और परिचालकों को बंधकर बनाकर खेतों में फेंक देते और ट्रक और उसमें भरे सामान को बाजार में सस्ते दामों पर बेच देते थे। इस गैंग में 10 से अधिक सदस्य हैं और जगह बदल कर ये वारदातों को अंजाम देते हैं।
वारदात को अंजाम देने के लिए लग्जरी गाड़ियों में जाते और गाड़ियों को आगे अड़ाकर ट्रकों को रुकवा लेते हैं। इसके बाद लूटपाट करते हैं। एसपी दीपक गहलावत का कहना है कि रिमांड के दौरान लूट और डकैती की अन्य वारदातों का भी खुलासा होने की उम्मीद है। लूट और डकैती के माल को खरीदने वाले व्यापारियों को भी अरेस्ट किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *