चार वेयरहाउस समेत 31 अवैध निर्माण किये ध्वस्त !

गुरुग्राम : जिला नगर योजनाकार प्रवर्तन ने अवैध निर्माण करने वालों पर शिकंजा कसा है। मंगलवार को डीटीपी ने अवैध निर्माणों के खिलाफ अभियान चलाकर झुंडसराय विरान में चार वेयरहाउस समेत 31 अवैध निर्माण को ध्वस्त कर दिया। इस कार्रवाई का कुछ लोगों ने विरोध किया। लेकिन पुलिस के डर से विरोध करने वाले पीछे हट गए। डीटीपी ने विरोध करने वालों को हिदायत दी कि बिना एनओसी के निर्माण करने पर तोड़ दिया जाएगा। सरकारी काम में बाधा डालने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। फर्रुखनगर के झुंडसराय में अवैध कॉलोनी काटकर निर्माण करने की शिकायतें डीटीपी को मिल रही थी। डीटीपी की तरफ से नोटिस देकर अवैध निर्माण बंद करने की चेतावनी दी थी। इसके बाद अवैध निर्माण नहीं बंद हुआ तो मंगलवार दोपहर को डीटीपी आएस बाट ने एटीपी आशीष शर्मा, जेई आनंद, आकाश और एफटी पारसटीम के साथ मौके पर पहुंचे। इस दौरान 50 पुलिस कर्मी और तीन जेसीबी थी।
डीटीपी आरएस बाठ ने बताया कि चार वेयर हाउस को तोड़कर खत्म कर दिया गया। जो अवैध रूप से बनाया गया था। इसके अलावा दस अवैध दुकानें जमींदोज कर दिया। पांच अन्य निर्माणों के अलावा दस डीपीसी को भी तोड़ दिया गया। कार्यवाही के दौरान विरोध को देखते हुए करीब पचास पुलिस कर्मी मौजूद रहे। गौरतलब है कि 22 दिसंबर कादरपुर में तोड़फोड़ के दौरान विरोधी तत्वों ने डीटीपी प्रवर्तन की टीम पर पथराव कर दिया था। जिसमें तीन डीटीपी के गनमैन, जेई और जेसीबी चालक को चोट लग गई थी। इस दौरान छह युवकों को गिरफ्तार किया गया था। सेक्टर-65 थाने में इनके खिलाफ सरकारी काम में बाधा डालने की एफआईआर दर्ज कराई गई।