गुरुग्राम में बुजुर्ग महिला को हथियार के बल पर बंधक बनाकर लूट !

गुरुग्राम: किराये के लिए घर देखने के बहाने आए दो बदमाशों ने एक बुजुर्ग महिला को बंधक बनाने के बाद पिस्तौल के बल पर आभूषण लूट लिया। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी महिला को रसोई में बंद करके फरार हो गए। पीड़िता के शोर मचाने पर एक किरायेदार ने उन्हें बाहर निकाला। पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, सुशांतलोक फेज-1 सी ब्लॉक निवासी सुमित्रा देवी (76) घर पर अकेली रहती हैं। उन्होंने अपना दूसरा मकान किराये पर देने के लिए बोर्ड लगाया हुआ था। सोमवार दोपहर को दो युवक उनका मकान देखने के लिए आए। इसके बाद बुजुर्ग महिला दोनों को मकान दिखाने के लिए ले गयीं। इसी दौरान दोनों बदमाशों ने उन्हें पिस्तौल दिखाई और जान से मारने की धमकी देकर बंधक बना लिया। इसके बाद बदमाशों ने उनके पहने हुए सोने के कंगन, सोने के झुमके व अन्य आभूषण लूट लिए। उन्होंने महिला के हाथों को टेप से बांधकर उन्हें रसोई में बंद कर दिया और फरार हो गए। पीड़िता के चिल्लाने की आवाज सुनकर उनके किरायेदार ने मौके पर पहुंचकर उन्हें रसोई से बाहर निकाला और मामले की सूचना पुलिस को दी। पुलिस बदमाशों की तलाश में आसपास के इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की जांच कर रही है।