किसान आंदोलन: अब बुधवार की बैठक पर टिकी निगाहें !
-अन्ना हजारे ने सरकार को पत्र लिख कहा किसानों की बात नहीं मानी तो वह जनवरी से आंदोलन
नई दिल्ली : कृषि कानूनों के विरोध में दिल्ली के कई बॉर्डर पर प्रदर्शन कर रहे किसानों का आंदोलन आज 34वें दिन में प्रवेश कर चुका है। तमाम परेशानियों के बाद भी किसान अपनी मांगें मनवाए बिना आंदोलन खत्म करने को तैयार नहीं हैं। एक ओर जहां सरकार ने किसान नेताओं के साथ होने वाली बैठक की तारीख 30 दिसंबर तय की है, वहीं दूसरी ओर समाजसेवी अन्ना हजारे ने सरकार को पत्र लिख कहा है कि अगर किसानों की बात नहीं मानी गई तो वह जनवरी से आंदोलन छेड़ेंगे। इसके साथ ही बीते कई दिनों की तरह आज भी दिल्ली की कई सीमाएं और रास्ते बंद हैं।
दिल्ली की सीमाओं पर प्रदर्शन कर रहे किसान संगठनों ने सरकार के बुधवार को दोपहर दो बजे होने वाली बैठक के प्रस्ताव को मंजूर कर लिया है। किसानों ने कृषि मंत्रालय के सचिव को लिखित में जानकारी दी है कि, हम आपके 30 दिसंबर दोपहर दो बजे के निमंत्रण को स्वीकार करते हैं। इसमें किसानों ने कृषि कानून वापस लिए जाने और एमएसपी पर कानूनी गारंटी समेत तमाम मांगों को दोहराया है।