गुरुग्राम में लिफ्ट देकर यात्रियों को लूटने वाला गिरोह फिर सक्रिय, कंपनी कर्मचारी को बनाया शिकार
गुरुग्राम : सोमवार रात एक युवक को बदमाशों ने अपनी कार में लिफ्ट दी। युवक उसमें बैठ गया तो उससे लूटपाट की। मारपीट कर एटीएम कार्ड लिया और कोड की जानकारी लेकर सोहना रोड पर स्थित एक एटीएम से कई बार में साठ हजार रुपये निकाल लिए और बदमाश पीड़ित को वहीं छोड़कर चले गए। सेक्टर 29 थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है।
उत्तर प्रदेश के हाथरस के गांव चिरापल निवासी दीपक गुरुग्राम की एक कंपनी में नौकरी करते हैं। वह शनिवार को गांव गए थे। सोमवार को वह गांव से लौटे थे। इफको चौक पर वह शांतिनगर स्थित अपने मकान तक पहुंचने के लिए साधन का इंतजार कर रहे थे। तभी एक टैक्सी आई, उसमें चालक के अलावा दो युवक बैठे हुए थे। चालक से हुई बातचीत के बाद दीपक राजीव चौक तक जाने के लिए टैक्सी नंबर कर कार में सवार हो गए। उन्हें लगा कि दो यात्री बैठे हुए हैं पर वह गिरोह के सदस्य थे। कार कुछ दूर ही चली थी कि दोनों युवकों ने चलती गाड़ी में मारपीट कर पर्स मोबाइल व एटीएम कार्ड छीन लिया। सोहना रोड पर पहुंच बदमाशों ने जान से मारने की धमकी देकर दीपक से एटीएम का कोड पूछा और साठ हजार की रकम तीन बार में निकाली ली और पीड़ित को छोड़ कर चले गए। दीपक ने रात में ही पुलिस को शिकायत दी तो पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।