गांव कारौला में रागनी कम्पीटीशन एक से तीन जनवरी तक : महिपाल सिंह चौहान

फर्रुखनगर (नरेश शर्मा) : दक्षिण हरियाणा की सबसे बड़ी गौशाला फर्रुखनगर के सौजन्य से नव वर्ष 2021 के अवसर पर एक से तीन जनवरी तक खंड के गांव कारौला में तीन दिवसीय रागनी कम्पीटीशन का आयोजन किया जाएगा। गौ भक्तों के मनोरंजन के हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश से महशूर रागनी गायकों को आमंत्रित किया गया है।
यह जानकारी गौशाला कमेटी प्रबंधक महीपाल सिंह चौहान ने बताया कि कारौला में होने वाले रागनी कम्पीटीशन में मनोज कारना, रचना तिवारी, दीपा चौधरी, सुनीता दिल्ली, नरेंद्र डांगी, रविंद्र पलवल, संजय पटेल, गौरव भाटी नवेडा, वर्षा चौधरी, किवता चौधरी, कचन यादव, बलेराम भाटी नवेडा, सरीता कस्यप, मोनू पलवल, नेहा चौधरी, संगीता चौधरी, अजय बढाना आदि रागनी कलाकरों को आमंत्रित किया गया है। जो तीनों दिन अलग अलग कलाकारों द्वारा कार्यक्रम प्रस्तूत किए जाएगे। उन्होंने समस्त गौ भक्तों से अपील करते हुए कहा कि गौ माता की सेवार्थ ज्यादा से ज्यादा दान देकर धर्म लाभ कमाये।