जनता मांगे उपमंडल फर्रूखनगर : उपमंडल का गठन सिर्फ मांग नहीं बल्कि जरूरत !
फर्रूखनगर (नरेश शर्मा) : फर्रूखनगर उप-मंडल का गठन अब केवल मांग नही बल्कि एक अहम् जरूरत है । सरकार को चाहिए की वह आमजन की मांग का सम्मान करते हुए फर्रूखनगर को उप मंडल का दर्जा देकर इलाके का मान बढ़ाये ताकि न्याय व दैनिक सरकारी कार्यो के लिए दूर दराज ना जाना पढ़े ।
इंडियन नेशनल लोकदल के वरिष्ठ नेता और प्रदेश प्रवक्ता सुखबीर तंवर , लंबरदार राम कंवार शर्मा खंडेवला, पूर्व सरपंच सुमित्रा यादव, डा० मनीष पाण्डे, गजे सिंह जाटौला, निशा यादव खेडा खुर्रमपुर आदि ने बताया कि फरुखनगर ब्लॉक को अविलंब उप-मंडल गठित करने और उप-मंडल न्यायालय स्थापित करने की मांग की जो उचित है। हरियाणा के साइबर जिला गुरुग्राम में चार ब्लॉक गुरुग्राम, सोहना, पटौदी और फरुखनगर है। फरुखनगर के अलावा सभी ब्लॉकों को उप-मंडल का दर्जा प्राप्त है और उप-मंडल न्यायालय स्थापित है। फरुखनगर ब्लॉक उप-मंडल गठन के सभी निर्धारित मापदंड जैसे नगर पालिका, पुलिस थाना, सामुदायिक चिकित्सा केंद्र, तहसील और सचिवालय आदि पूर्ण करता है। इस ब्लॉक में फरुखनगर शहर के चारों तरफ 53 गांव और 500 से ज्यादा बड़ी छोटी ढाणियां है। इस ब्लॉक को उप-मंडल का दर्जा और उप-मंडल न्यायालय नही दिया जाना क्षेत्र की जनता के साथ घोर प्रसाशनिक अन्याय है। उप-मंडल और उप-मंडल न्यायालय से सम्बंधित कार्यों के लिए जन सामान्य को उचित परिवहन व्यवस्था के अभाव में 3 से 4 प्राइवेट परिवहन के साधन बदलकर पटौदी , गुरूग्राम जाना पड़ता है जिसमें बेवजह समय और धन बर्बाद होता है। फरुखनगर ब्लॉक के जन सामान्य की सुविधा के लिए उप-मंडल और उप-मंडल न्यायालय का गठन मांग नही अपितु सख्त जरूरत है। प्रदेश सरकार गणतंत्र दिवस के ऐतिहासिक अवसर पर फरुखनगर ब्लॉक को उप-मंडल और उप-मंडल न्यायालय गठित करके जन सामान्य को सुविधाएं प्रदान करें।