किसान आंदोलन : किसानों के समर्थन में गुरुग्राम में अनिश्चितकालीन धरना शुरू

गुरुग्राम : संयुक्त किसान मोर्चा गुरुग्राम ने किसानों की मांगों के समर्थन में लघु सचिवालय के सामने ड्राइवर टेस्टिंग ग्राउंड के पास अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया है। धरने पर बैठे लोगों ने कहा कि जब तक किसानों की मांगों को पूरा नहीं किया जाता जब तक धरना जारी रहेगा। अब किसान आंदोलन पर छुटपुट आंदोलन करने वाला संयुक्त किसान मोर्चा अब खुलकर नए कृषि कानून रद कराने के लिए सामने आ गया है। सोमवार को संयुक्त मोर्चा के बैनर तले किसानों के साथ कई लोग धरने पर बैठ गए हैं।
संयुक्त किसान मोर्चा गुरुग्राम के अध्यक्ष एवं पूर्व प्रधान जिला बार एसोसिएशन चौधरी संतोख सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार जो तीन नए कूषि कानून लेकर आई है वह किसानों के हित में नहीं हैं। जिले में अब इसका धरना देर विरोध किया जाएगा। उन्होंने कहा कि दिल्ली के सिंघु बार्डर और यूपी गेट वहीं हरियाणा में राजस्थान बार्डर पर किसान बड़ी संख्या में आंदोलन कर रहे हैं। इन्हीं के समर्थन में अब संयुक्त मोर्चा ने अनिश्चितकालीन धरना शुरू किया है। धरने में उनके साथ आरएस राठी, गजे सिंह कबलाना, बीरू सरपंच, सतबीर सिंह संधु, नवनीत रोज ने कहा कि नए कृषि क़ानून जन विरोधी हैं तथा जब तक किसानों की मांगें नहीं मानी जाती तथा तीनों नए कृषि क़ानून काला क़ानून रद्द नहीं कर दिया जाता तब तक किसान आंदोलन जारी रहेगा।
धरने पर बैठने वालों में सुधीर चौधरी पटौदी, केबीएस चौहान एडवोकेट, सुनीता सहरावत, विंग कमांडर एमएस मलिक, डॉक्टर धर्मबीर राठी, जयप्रकाश रेहडू, राजवीर सिंह पंवार, अनिल पवार ट्रेड यूनियन, सुनीता शर्मा, शमी अहलावत, मंजीत महलावत, उम्मेद सिंह महलावत, अभय पूनिया, योगेश्वर दहिया, कुलदीप दहिया, बिरेन्द्र सिंह कटारिया, दलबीर सिंह मलिक शामिल रहे।