जनता मांगे उपमंडल फर्रूखनगर : फर्रुखनगर की अनदेखी नहीं होगी बर्दाश्त !
फर्रुखनगर (नरेश शर्मा) : उपमंडल फर्रुखनगर बनाने के लिए क्षेत्र के लोग राजनीतिक मैदान छोड कर इलाके के हक की लड़ाई में लामबंद होने लग गए है । सरकार से क्षेत्र के लोगों की मांग है कि फर्रुखनगर को उप मंडल का दर्जा दिया जाये|
दिनेश शर्मा फर्रूखनगर, पूर्व जिला पार्षद भीम सिंह राठी, लंबरदार महाबीर सिहं यादव, लंबरदार रोहताश चौधरी, शेर सिंह चौहान महचाना, जयवीर जोगी आदि ने बताया कि फर्रूखनगर इलाका सरकार से अपना हक मांग रहा है I सरकार को चाहिए की वह जनहित को ध्यान में रखते हुए फर्रूखनगर को उप मंडल का दर्जा देकर सम्मान करे । उन्होंने बताया कि फरूखनगर क्षेत्र हर मायने में उप मंडल का दर्जा पाने की काबलियत रखता है । पचास से अधिक गांव पांच सौ से ज्यादा ढ़ाणियों और करीब दो लाख की आबादी को अपने आंचल में समेटे हुए हैI
कृषि, हस्तकला, ऐतिहासिक धरोहर, धार्मिक स्थल, राष्ट्रीय पक्षी उद्यान सुल्तानपुर धरोहर होने के बावजूद क्षेत्र को मात्र तहसील का दर्जा ही प्राप्त है जो पर्याप्त नही है I सरकार गांवो को निगम , उपमंडल, विधानसभा, तहसील का दर्जा दे रही है जबकि फर्रूखनगर तो तीन सौ साल पुराना शहर व रियास्त है I सरकार रणबाकुरों, किसान, कमेरों की धरती फर्रुखनगर की अनदेखी कर रही है । जो सरासर अन्याय है ।