होनहार छात्रों को दिया सम्मान
फर्रुखनगर (नरेश शर्मा) : एचसीआई कोचिंग सेटर फर्रुखनगर के दो छात्रों ने नीट, आईआईआईटी परीक्षा उत्तीर्ण करके एमबीबीएस व आईआईआईटीएम में दाखिला लेकर क्षेत्र का मान बढ़ाया। दोनों छात्रों की कामयाबी पर कोचिंग सेंटर के निदेशक एवं क्षेत्र के लोगों ने फूलमाओं से सम्मान किया और बधाई दी।
एचसीआई फर्रुखनगर के निदेशक महीपाल यादव ने बताया कि उनके दो छात्रों जतिन कुमार पुत्र राजेंद्र निवासी ताजनगर ने नीट परीक्षा 2020 के लिए क्वालीफाई किया और रोहतक पीजीआई में एमबीबीएस में दाखिला प्राप्त किया। वहीं कुलदीप मंगला पुत्र राजीव मंगला निवासी फर्रुखनगर ने आईआईआईटी परीक्षा क्वालीफाई किया और आईआईआईटीएम ग्वालियर में दाखिला प्राप्त करने में सफलता प्राप्त की है। दोनों ही छात्र पढने में लगनशील और मेहनती है। शिक्षकों के बेहतरीन मार्ग दर्शन में शिक्षा प्राप्त करके मुकाम तक पहुंचे है। इसके लिए दोनों छात्र ही नहीं बल्कि उनके अभिभावक भी बधाई के पात्र है। शिक्षक का कार्य को बच्चों को शिष्टाचार का पाठ पढ़ाते हुए उनका मार्ग दर्शन करना होता है। जो छात्र उनके दिखाएं मार्ग का अनुशरण करते है वह अवश्य ही सफलता प्राप्त करते है। बिना गुरु के मार्ग दर्शन के सफलता प्राप्त करना कठिन ही नहीं असम्भव भी है। किसी भी लक्ष्य को साधने के लिए लगनशील होना अनिवार्य है। इस मौके विजय तंवर, अजय राणा, सोनिका यादव, पंकज शर्मा, अनिता, किवता, ज्योति, अरुषि मान आदि ने भी छात्रों को बधाई दी।