जनता मांगे उपमंडल फर्रुखनगर : महापंचायत की तैयारी करने लगे इलाके के लोग !

-सांसद, विधायक, राज्य सभा सांसद , मुख्यमंत्री के नाम सौंपेंगे ज्ञापन
फर्रुखनगर (नरेश शर्मा) : उप मंडल फर्रुखनगर बनाने की मांग को लेकर क्षेत्रवासी एकजुटता का परिचय देने लगे है। जल्द ही पंचायत करके इलाके के सांसद, विधायक, राज्य सभा सांसद , मुख्यमंत्री के नाम के नाम जिला उपायुक्त गुरुग्राम, एसडीएम पटौदी, तहसीलदार फर्रुखनगर की मार्फत ज्ञापन सौंपगें। उप मंडल की मांग जन आंदौलन का रुप लेने लगी है। अगर इलाके की मांग पर अमल नहीं हुआ तो महा पंचायत करके आंदोलन की रुप रेखा भी तैयार की जा सकती है।
मास्टर जीतराम यादव डूमा हरिनगर, यसपाल चौहान फरीदपुर, पंडित राज कुमार फर्रुखनगर, गौरक्षा दल के सदस्य सुमित यादव, डा. पकंज बेनीवाल, चौधरी महाबीर सिंह खेडा आदि का कहना है कि फर्रुखनगर क्षेत्र 53 गांवों और 500 छोटी बड़ी ढाणियों का मुख्य केंद्र बिंदू है। मुगल काल, अंग्रेजी हकूमत के समय से ही प्राचीन शहर है। हर रोज यहां हजारों की संख्या में इलाके लोग खरीददारी, तहसील, थाना, बीडीपीओ कार्यालय, ट्रेजरी, बिजली बोर्ड, कृषि विभाग, अनाज मंडी, सब्जी मंडी , बागवानी विभाग, करीब आधा दर्जन विभ्रिन्न बैंकों की शाखों में अपने कार्य हेतू आते है। लेकिन उप मंडल व कोर्ट नहीं होने के कारण उन्हें 20 से 25 किलों मीटर लम्बा सफर तय करके गुरुग्राम, पटौदी जाना पड़ता है। अगर फर्रुखनगर क्षेत्र को उप मंडल का दर्जा दिया जाये तो इलाके के किसान, व्यापारी, युवा और आम जन को सभी प्रकार की सुविधा फर्रुखनगर में ही मुहिया होने लगेगी । इससे क्षेत्र का गौरव तो बढेगा ही साथ में साथ में विकास को भी गति मिलेगी। युवाओं को रोजगार के अवसर मिलेंगे। उन्होंने कहा कि प्रदेश में बीजेपी की सरकार और इलाके से सांसद, विधायक, राज्य सभा सांसद भी बिजेपी के ही है। जिससे लोगों की आशा की किरण ज्यादा प्रज्जवलित है कि प्रदेश के मुखिया मनोहर लाल खटटर उनकी इस मांग पर अवश्य ही स्वीकृति की मोहर लगा देंगे। फर्रुखनगर को उप मंडल की मांग नई है समय समय पर क्षेत्र के लोग इस मांग को उठाते रहे हे। लेकिन मुख्यमंत्री तक उनकी गुहार लगाने वाले जनप्रतिनिधि के अभाव में यह इलाका उप मंडल का दर्जा मिलने से वंचित हे। उन्होंने कहा कि इस बार इस मुहिम को ठंडे बस्ते में नहीं डालने दिया जाएगा। इलाके के लोग इस मुहिम को अंजाम तक पहुंचाने में एक जुट है। चाहे उन्हें धरना प्रर्दशन ही क्यों ना करना पडे। उन्होंने कहा कि यह किसी पार्टी या निजी व्यक्ति के हित बात न होकर जनहित की मांग है।