टिकैत के विवादित ‘बोल’ ने फैलाया सनातन धर्म के खिलाफ जहर !

फर्रुखनगर (नरेश शर्मा) : उत्तर प्रदेश के किसान नेता राकेश टिकैत द्वारा दिए विवादित ब्यान की चहुओर निंदा हो रही है। इसी कड़ी में रविवार को फर्रुखनगर के झज्जर रोड स्थित दोहली संर्घष समिति के कार्यालय पर ब्राहमण समाज के लोगों की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में दोहली संर्घ समिति के संस्थापक कृष्ण शर्मा पातली, चेयरमैन राजबीर शर्मा, पूर्व नगर पार्षद नीरु शर्मा, अजय शर्मा, अरमान कौशिक, माणिक शर्मा, महेंद्र शर्मा आदि ने कहा कि राकेश टिकैत ने केवल ब्राह्मण समाज बल्कि सनातन धर्म के खिलाफ जहर फैलाने के कार्य को अंजाम किया है।  भाषण शैली का उदेश्य केवल धार्मिक भावनाओं के आधार पर लोगों को आन्दोलन के लिए उकसाने का कार्य करना चहाते है। उनकी मंशा देश व समाज को तोडने की है। लोगों की धार्मिक भावनाओं स खिलवाड करके वह सरकार के खिलाफ लोगों को इस आंदोलन में जोड़ना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि समस्त दोहली संर्घष समिति व ब्राहमण समुदाय राकेश टिकेत कर कडे शब्दों में भर्तसना करते है और सरकार से अनुरोध करते है कि समाज में जहर फैलाने वाले ऐसे नेताओं के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए। ताकि समाजिक तानाबाने को किसी प्रकार की क्षति ना सके । राकेश टिकैत द्वारा सोशल मीडिया पर वायरल करने की मंशा यह दर्शाती है कि उनका यह सामाजिक दुष्प्रचार  ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचे और समाज का सौहार्द बिगड़े । इन्होंने अपने भाषण में सनातन धर्म को सिख धर्म से अलग दिखाकर धार्मिक उन्माद फैलाने की कोशिश की है। कृषि कानूनों में कुछ सुधारीकरण को लेकर यह आन्दोलन है, न कि किसी धर्म को लेकर न भंडारों को लेकर। उन्होंने मंदिरों में पूजा करने जाने वाले लोगों का उपहास उडाया है, क्या पूजा करना गुनाह है और राकेश टिकैत कौन होते हैं मंदिरों से हिसाब-किताब मांगने वाले। जो दान दे नहीं सकता, उसे हिसाब-किताब मांगने का कोई हक नहीं है। टिकैत बताएं कि वो कितने बड़े दानी हैं और उन्होंने कितने मंदिरों में दान दिया है। पंडितों को लेकर कटाक्ष करना उनकी छोटी सोच का परिचायक है। वह कृषि अधिनियमों में सुधार को लेकर चल रहे आन्दोलन को नई दिशा की ओर मोडऩा चाहते हैं।