गुरुग्राम में मजदूर ने पहले नस काटी, नहीं मरा तो लगा ली फांसी !

गुरुग्राम: निजी स्कूल की निर्माणाधीन इमारत में कार्यरत मजदूर ने बुधवार रात को हाथ की नस काट ली। बृहस्पतिवार सुबह तक जब वह नहीं मरा तो उसने चादर का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। स्कूल में ही रह रहे मृतक के भाई व अन्य रिश्तेदारों ने जब उसे लटकते देखा तो फंदे से उतारकर अपने पैतृक गांव फिरोजाबाद (उत्तर प्रदेश) ले जाने लगे। इसकी सूचना स्कूल प्रबंधन ने सेक्टर-14 थाना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया है।
मिली जानकारी के मुताबिक छोटू (19) सेक्टर-14 स्थित डीएवी स्कूल की बन रही इमारत में मजदूरी करता था। उसके साथ उसका भाई व अन्य मजदूर भी यहां काम करते हैं और स्कूल परिसर में ही रह रहे थे। पुलिस ने बताया कि छोटू शराब पीने का आदी था और दिमागी तौर पर परेशान भी था। बुधवार की रात को उसने खुद को मारने के लिए अपने हाथ की नसें काट ली। हाथ पर कट लगने के कई निशान हैं। सुबह तक जब उसे कुछ नहीं हुआ तो उसने बृहस्पतिवार सुबह निर्माणाधीन इमारत में सरिये के एंगल से चादर का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।
पुलिस ने बताया कि जब छोटू का भाई उसे जगाने के लिए आया तो उसे फंदे पर लटका देखा। इस पर उसने अन्य मजदूरों को बुलवाकर शव को नीचे उतारा और परिजनों को गांव में सूचना दी। बाद में एंबुलेंस बुलवाकर अपने पैतृक गांव ले जाने लगा। स्कूल परिसर में हुए शोरगुल को सुनकर प्रबंधक मौके पर आ गए और पुलिस को सूचना दी।