डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला बोले: किसानों के हितों पर आंच आई तो इस्तीफा देने से नहीं हटेंगे पीछे !
चंडीगढ़ : हरियाणा के उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने स्पष्ट कहा कि यदि प्रदेश और किसानों के हितों पर कोई बात आएगी तो वे इस्तीफा देने से भी पीछे नहीं हटेंगे। उनके पड़दादा और जननायक चौधरी देवीलाल तथा डॉ. मंगलसेन ने भी प्रदेश के हितों में इस्तीफा दिया था। जजपा किसानों के साथ खड़ी है। जजपा की ओर से केंद्र सरकार को कृषि कानूनों में बदलाव व सुधार को लेकर कई सुझाव दिए हैं। सरकार भी इनमें बदलाव को तैयार है। ऐसे में सभी 40 किसान संगठनों को बातचीत के लिए आगे कदम बढ़ाना चाहिए, क्योंकि बातचीत से इस समस्या का हल निकलेगा।
बृहस्पतिवार को चंडीगढ़ में पत्रकारों से बातचीत में दुष्यंत चौटाला ने विपक्षी दलों पर किसानों को भड़काने का आरोप लगाते हुए कहा विपक्ष किसानों के माध्यम से राजनीति कर रहा है। उन्होंने जजपा विधायकों के अलावा विरोधियों द्वारा दबाव बनाए जाने पर दो टूक कहा कि उनके ऊपर किसी तरह का कोई राजनीतिक दबाव नहीं है।
दुष्यंत ने विपक्षियों पर कटाक्ष करते हुए कहा कि सरकार गठन के दौरान बहुत से लोग कह रहे थे कि 30 दिन में सरकार गिरा देंगे। सरकार पूरी तरह मजबूत है और गठबंधन कायम रहेगा। प्रदेश में भाजपा-जपा की गठबंधन सरकार पूरे पांच साल चलेगी। किसान आंदोलन को लेकर जब उनसे पूछा तो डिप्टी सीएम ने कहा कि किसान हित में इन कानूनों में कई सुधार होने चाहिएं। बाकायदा जजपा की ओर से केंद्र सरकार को कृषि कानूनों में सुधार और बदलाव को लेकर सुझाव दिए गए हैं। उप मुख्यमंत्री ने उम्मीद जताई कि जल्द ही इस समस्या का समाधान निकल जाएगा।