गुरुग्राम में मैनेजर ने ट्रेन के आगे कूदकर की आत्महत्या
गुरुग्राम : यहाँ के रेलवे स्टेशन पर एक निजी कंपनी में कार्यरत मैनेजर ने ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली। हालांकि, अभी तक आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है। परिजनों ने भी पूछताछ में कुछ नहीं बताया।
पुलिस के अनुसार, बुधवार शाम छह बजे मालगाड़ी के आगे कूदकर एक युवक ने आत्महत्या कर ली। इसकी जानकारी लोको पायलट ने स्टेशन मास्टर को दी। उसके बाद जीआरपी पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस की जांच में मृतक की पहचान मूलरूप से उत्तरप्रदेश के जौनपुर निवासी 33 वर्षीय अंशुल श्रीवास्तव के रूप में हुई। अंशुल एक निजी कंपनी में मैनेजर था और फरीदाबाद में अपनी बहन एवं चाचा के पास रहता था। बुधवार को कंपनी के काम से वह गुरुग्राम में आया था। जांच अधिकारी रामफल ने बताया कि युवक ने रेवाड़ी से दिल्ली जाने वाले ट्रैक पर शाम को मालगाड़ी के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली लेकिन कारणों का अभी खुलासा नहीं हो सका है।