दिल्ली में कोरोना की हार : पॉजिटिविटी दर 1 फीसदी से कम !
नई दिल्ली : दिल्ली में कोरोना वायरस का ग्राफ अब तेजी से नीचे आने लगा है। इसके चलते पॉजिटिविटी दर भी घटकर 1 फीसदी से कम रह गई है। बुधवार को दिल्ली में कोरोना के करीब 900 से कम नए मरीज मिलने के बाद यहां संक्रमितों की कुल संख्या 6.19 लाख से अधिक हो गई है। वहीं आज संक्रमण से 18 और लोगों की मौत होने से मृतकों संख्या भी बढ़कर 10,347 हो गई है।
दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग की ओर से बुधवार को जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार, बीते 24 घंटे में जहां कोरोना के 871 नए मरीज मिले हैं, वहीं, 18 मरीजों को अपनी जान भी गंवानी पड़ी है। स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि दिल्ली में संक्रमितों की कुल संख्या 6,19,618 हो गई है। आज दिल्ली में 1,585 मरीज पूरी तरह ठीक होकर अपने घर चले गए।