केजरीवाल सरकार ने दिवाली पूजा पर हर मिनट खर्च किए 20 लाख रुपये, आरटीआई में खुलासा !
नई दिल्ली : दिल्ली की आम आदमी पार्टी (आप) सरकार द्वारा दिवाली के दिन अपने लक्ष्मी पूजा और उसके लाइव टेलीकास्ट कार्यक्रम पर 6 करोड़ रुपये खर्च किए गए थे। एक आरटीआई एक्टिविस्ट साकेत गोखले ने यह दावा किया है। हालांकि, दिल्ली सरकार या आम आदमी पार्टी (आप) की ओर से अभी इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।
आरटीआई एक्टिविस्ट साकेत गोखले ने अपने ट्वीट में दिल्ली पर्यटन और परिवहन विकास निगम की ओर से भेजे गए आरटीआई के जवाब को साझा किया है। उन्होंने कहा कि दिल्ली की (आप) सरकार और अरविंद केजरीवाल द्वारा 14 नवंबर, 2020 को किए गए लक्ष्मी पूजा आयोजन और लाइव टेलीकास्ट पर करदाताओं के पैसे के 6 करोड़ खर्च कर दिए। साकेत गोखले ने कहा कि 30 मिनट की इस पूजा पर कुल 6 करोड़ खर्च, मतलब प्रति मिनट 20 लाख रुपये किए गए।
गौरतलब है कि अरविंद केजरीवाल की अगुवाई वाली दिल्ली सरकार ने दिल्लीवासियों से अपील की थी कि वे प्रदूषण के उच्च स्तर को देखते हुए दिवाली पर पटाखे फोड़ने से परहेज करें और इसके बजाय त्यौहार के दिन उनके साथ ऑनलाइव लक्ष्मी पूजा में भाग लें। दिवाली की रात मुख्यमंत्री केजरीवाल और उनके कैबिनेट मंत्रियों द्वारा दिल्ली के अक्षरधाम मंदिर में अपने जीवनसाथियों के साथ भाग लेने वाले मेगा इवेंट का लाइव टेलीकास्ट किया गया था।
गोखले ने कहा कि सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि दिल्ली में (आप) सरकार के पास पूजा पर खर्च करने के लिए धन था, जबकि दिल्ली अनेक पीड़ित मुआवजे का इंतजार कर रहे थे। हिसाब लगाएं और कल्पना करें कि धार्मिक समारोह में खर्च किए गए इस 6 करोड़ रुपये से उत्तर पूर्वी दिल्ली में कितने परिवारों को मदद मिल सकती है।