व्यापारियों ने दी चेतावनी : दुकानों के सामने ग्रिल लगी तो होगा बड़ा आंदोलन !

-चुंगी नंबर 1 पर लग रही ग्रिल से हो रहे हैं 100 से अधिक दुकानदार प्रभावित
सोहना : सोहना के चुंगी नंबर एक पर चल रहे नेशनल हाईवे के ग्रिल के कार्य को लेकर व्यापारी एकजुट हो गए हैं ।व्यापारियों ने इसके विरोध में प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर दुकानों के सामने लगी ग्रिल तो वो एक बड़ा आंदोलन उसके खिलाफ चलाएंगे ।हालांकि इससे पहले व्यापारियों ने आला अधिकारियों से इसकी शिकायत की है। व्यापारियों का कहना है कि इन ग्रिल के लगने से 100 से अधिक दुकानदारो का व्यापार पूरी तरह ठप हो जाएगा वहीं आसपास के किसानों को भी भारी किल्लत होंगी ।इस समस्या को लेकर व्यापार मंडल ने एक मीटिंग आयोजित की ।जिसमें एकमत होकर व्यापारियों ने फैसला लिया कि यदि ग्रिल व रास्ते का कार्य का समाधान नहीं हुआ तो जल्द ही व्यापारी सोहना में एक बड़ा आंदोलन चलाएंगे। वही इस बैठक में व्यापारियों से शहर में अतिक्रमण हटाने की भी अपील की गई ।व्यापारियों ने आरोप लगाया कि कुछ दुकानदार अपनी दुकानों के सामने रेहड़ियों लगवा कर उनसे भारी राशि वसूल कर रहे हैं जिसके खिलाफ जल्द ही कार्रवाई की जाएगी
व्यापार मंडल संघ के प्रधान मनोज बजरंगी ने बताया कि सोहना में नेशनल हाईवे को लेकर चुंगी नंबर 1 के रास्ते को पूरी तरह से ब्लॉक कर दिया गया है ।वहीं आसपास ग्रील लगाई जा रही हैं ग्रिल के कारण वहां पर करीब 100 से अधिक दुकानदार पूरी तरह से प्रभावित हो रहे हैं ।इन्हीं ग्रिल को लेकर व्यापार मंडल ने एक मीटिंग का आयोजन कस्बे के अग्रवाल धर्मशाला में किया ।बैठक में निर्णय लिया गया कि इस संबंध में उन्होंने कई बार आला अधिकारियों से इस समस्या से अवगत कराया है लेकिन उनकी समस्या पर ध्यान नहीं दिया जा रहा। बैठक के माध्यम से उन्होंने सरकार से अपील की कि दुकानदारों व किसानों की बात पर ध्यान देकर इस समस्या का हल निकाला जाए। वही व्यापार मंडल ने चेतावनी दी कि अगर व्यापारियों के अहित में कार्य किया गया तो जल्द ही इसके विरोध में तो जल्द ही एक बड़ा आंदोलन व्यापारी चलाएंगे|
इस मौके पर व्यापार मंडल ने व्यापारियों से अपील की सोहना में फैले अतिक्रमण को दुकानदार स्वयं हटाए ताकि बाजार स्वच्छ व खुला लगे और लोगों को दिक्कत ना आए । लोगों ने इस बात की शिकायत की है कुछ बड़े व्यापारी अपनी दुकानों के आगे रेहडिया लगवा कर उनसे मोटी राशि वसूल कर रहे हैं। जिसको लेकर व्यापार मंडल जल्द ही सख्त कार्रवाई करेगा व उनके खिलाफ प्रशासनिक कार्रवाई भी करवाई जाएगी इस मौके पर नगर परिषद उप प्रधान पंकज सिंगला, पार्षद हरीश नंदा, धर्मचंद एडवोकेट, चिराग सिंगला, पदम राघव छिदा आदि मौजूद थे|