हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज की सेहत में सुधार, आईसीयू से किया गया शिफ्ट
गुरुग्राम : हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज को गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में आईसीयू से कमरे में स्थानांतरित कर दिया गया है। पांच दिसंबर को विज कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। सूचना एवं जनसंपर्क निदेशालय, हरियाणा ने मंगलवार को ही जानकारी दी थी कि अनिल विज को अब ऑक्सीजन की जरूरत पहले से कम पड़ रही है। इसी के साथ उनके सीटी चेस्ट और खून की जांच में भी सुधार आया है।
सोमवार को जारी मीडिया बुलेटिन में मेदांता अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक ने बताया था कि गृह मंत्री अनिल विज अब ठीक हैं और उनके स्वास्थ्य में सुधार हो रहा है। उनकी ऑक्सीजन की आवश्यकता अब कम हो गई है। वे अभी स्थिर हैं। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने शनिवार को गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में राज्य के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज से मुलाकात की थी।