गुरुग्राम में गाड़ी हटाने को लेकर विवाद : एसयूवी चालक को जमकर पीटा !

गुरुग्राम : गांधी नगर में गली से गाड़ी हटाने को लेकर हुए विवाद में युवकों ने एसयूवी चालक को जमकर पीटा। आरोपियों ने पीड़ित की कार के शीशे भी तोड़ दिए। पीड़ित ने पड़ोसी के घर में घुसकर जान बचाई। शिवाजी नगर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
गांव सिकंदरपुर बढ़ा निवासी प्रदीप कुमार ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि सुबह साढ़े पांच बजे अपनी एसयूवी कार से गांधी नगर स्थित मकान में जा रहे थे। करीब सवा छह बजे गली नंबर 6ई में सड़क किनारे एक गाड़ी खड़ी थी। तभी सामने से एक कार और बाइक आ गई। कार से एक युवक उतर कर आया और बोला कि कार पीछे करो। तब मैंने कहा कि कार को साइड कर लेता हूं और कार निकल जाएगी। तभी कार और बाइक से युवक आए। उन्होंने पत्थर मारकर मेरी कार का शीशा तोड़ दिया। आरोपियों ने पीड़ित के साथ जमकर मारपीट की। उन्होंने पीड़ित को पत्थर भी फेंककर मारे। पीड़ित ने पास के एक घर में घुसकर जान बचाई।